Realme 13 Pro 5G की इंडिया में जल्द हो सकती एंट्री, BIS, TUV सहित कई सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट

रियलमी ने अपने नंबर स्मार्टफोन सीरीज की शुरुआत कर दिया है। यह सबसे पहले Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ नाम से दो स्मार्टफोन 30 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है।

Realme 13 Pro

इस स्मार्टफोन सीरीज के बेस मॉडल Realme 13 5G को BIS, NBTC,FCC जैसे कई सेर्टिफिकेशन लिस्टिंग साइट पर देखा गया है।

आज के इस आर्टिकल में हम इन लिस्टिंग साइट से मिली डिवाइस की जानकारी के बारे में विस्तार से जानेंगे। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर देखे।

Realme 13 Pro 5G NBTC, BIS, TUV और EEC लिस्टिंग डिटेल

Realme 13 Pro
  • थाईलैंड की NBTC नाम की सर्टिफिकेशन साइट से रियलमी की नई स्मार्टफोन Realme 13 5G को मॉडल नंबर RMX3951 के साथ देखा गया है।
  • इस सर्टिफिकेशन साइट के अनुसार स्मार्टफोन के नाम की भी पुष्टि की गई है, वही स्मार्टफोन में GSM / WCDMA / LTE / NR नेटवर्क कनेक्विटी होने की खबर बताई गई है।
  • मॉडल नंबर RMX3951 को भारतीय BIS और यूरोपीय EEC सर्टिफिकेशन साइटों पर भी स्पॉट किया गया है, जिससे इस स्मार्टफोन के जल्दी आने की चांस बन रही हैं।
  • मॉडल नंबर RMX3951 वाले रियलमी के स्मार्टफोन के बारे में TUV सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया की इसमें 4880mAh की बैटरी है।

Realme 13 5G FCC लिस्टिंग डिटेल

  • FCC सेर्टिफिकेशन लिस्टिंग साइट के अनुसार Realme 13 नाम वाले स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही मॉडल नंबर VCB4JAUH वाले SuperVOOC चार्जर सपोर्ट करने की बात भी सामने आई है।
  • मॉडल नंबर VCB4JAUH वाला SuperVOOC चार्जर की बात करे तो वह 45W वाला फास्ट चार्जिंग एडॉप्टर हो सकता हैं।
  • Realme 13 5G स्मार्टफोन में Android 14 पर आधारित Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता हैं।
  • रियलमी के इस स्मार्टफोन डिवाइस के लेंथ की बात करे तो वह 165.6 x 76.1 x 7.79 मिमी हो सकती हैं। वही इसकी वजन की बात की जाए तो वह 190g हो सकता हैं।

Also Read – OPPO K12x इंडिया में जल्द होने जा रहा लॉन्च, 29 जुलाई को आ सकती है नजर, मिलेगी 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी

Realme 13 5G कैमरा FV 5 डिटेल

  • सामने आई खबर के अनुसार कैमरा FV 5 के डेटाबेस के मुताबिक Realme 13 5G मोबाइल में मेन कैमरा f/1.8 अपर्चर, 4.1mm फोकल लेंथ और 1280 x 960 पिक्सल रेजुलेशन वाली फोटो निकालने में सक्षम होगा।
  • इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ पिक्सल बिनिंग तकनीक वाली 50MP की प्राइमरी कैमरा सेंसर रहने की संभावना जताई जा रही है।
  • वही सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा f/2.5 अपर्चर, 3.2mm फोकल लेंथ और 1440 x 1080 पिक्सल रेजुलेशन वाली फ़ोटो निकालने में सक्षम होगा।

Leave a Comment