OnePlus 13 5G की डिटेल्स हो गई वायरल, IP69 रेटिंग के साथ जल्द होगी लॉन्च

वनप्लस अपने धाकड़ फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए स्मार्टफोन यूजर्स के बीच बहुत ही पॉपुलर है। इसका सभी स्मार्टफोन बहुत ही प्रीमियम और एडवांस फीचर्स के साथ आता है।

OnePlus 13 5G

लगातार आ रही वायरल में OnePlus 13 5G स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारी सुनने में आई है। इस स्मार्टफोन के वायरल में सामने आई जानकारी के मुताबिक इसमें IP69 रेटिंग मिलने वाली है।

आज के इस आर्टिकल में हमने इस स्मार्टफोन में आने वाली सभी संभावित स्पेसिफिकेशंस की जानकारी बतलाया है। आइए इसके स्पेक्स और फीचर्स को जानते हैं।

OnePlus 13 5G में मिल सकती है IP69 रेटिंग

OnePlus 13 5G
  • वनप्लस के नई स्मार्टफोन को लेकर कुछ ब्लॉगिंग साइड पर वायरल सामने आई है। हालांकि इसके नाम की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसे OnePlus 13 5G माना जा रहा है।
  • वायरल में सामने आई डिटेल के मुताबिक इस स्मार्टफोन में IP68/IP69 रेटिंग मिल सकती हैं। जो वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए सबसे हाई मानी जाती हैं।
  • IP68 रेटिंग वाले फोन को 30 मिनट के लिए पानी में 3 मीटर अंदर तक डूबा कर रखा जा सकता हैं। वही IP69 की रेटिंग वाला स्मार्टफोन हाई प्रेसर और हाई तापमान को भी झेल सकता हैं।
  • हम आपको ये बता दे की वनप्लस ने अपने OnePlus 12 5G मॉडल में IP65 की रेटिंग दी थी। यदि आने वाले नए मॉडल में यदि IP68/IP69 की रेटिंग मिलती है, तो वह काफी बड़ा अपग्रेड माना जाएगा।

OnePlus 13 5G की स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले :- वनप्लस द्वारा लॉन्च होने वाली नई स्मार्टफोन से जुड़ी सामने आई वायरल के अनुसार OnePlus 13 5G में 6.8 इंच की FHD+ 2K रेजुलेशन वाली LTPO OLED पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले हो सकती हैं। इसके साथ ही ब्रांड इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी पेश कर सकता हैं।

कैमरा :- वायरल की माने तो वनप्लस 13 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जा सकते हैं। इसमें मेन सेंसर को Sony LYT-808 लेंस, पेरिस्कॉप टेलीफोटो सेंसर को Sony IMX882 लेंस और अल्ट्रा-वाइड सेंसर के लिए Sony IMX882 लेंस दिया जा सकता हैं। इसमें आने वाली तीनों सेंसर 50MP की रहने की उम्मीद की जा रही है। बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसकी डिटेल अभी देखने को नहीं मिली है।

प्रोसेसर :- वही वनप्लस के इस OnePlus 13 5G स्मार्टफोन के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आगामी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर दी जाने की बात सामने आई है। स्नैपड्रैगन के इस चिपसेट को अक्टूबर में लॉन्च की जा सकती है। यह चिपसेट मार्केट में आने के बाद अभी तक का सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर माना जा सकता हैं।

रैम व मेमोरी :- इसके साथ ही वायरल में यह भी सामने आया है की OnePlus 13 5G मॉडल को LPDDR5X पर आधारित 16GB तक की रैम में लाई जा सकती हैं। वही इस स्मार्टफोन में UFS 4.0 पर आधारित 1TB तक की बहुत ही फास्ट स्टोरेज रहने की संभावना है।

बैटरी :- अब बात की जाए इस स्मार्टफोन के पॉवर बैकअप की तो वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती हैं। वही इसको तेजी से चार्ज करने के लिए 100W की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिल सकती हैं।

Leave a Comment