108MP कैमरा, 12GB रैम वाला HMD Skyline स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत, मिलेगा 50MP फ्रंट कैमरा भी

HDM ब्रांड ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मॉडल HMD Skyline नाम से आया है।

HMD Skyline

इस स्मार्टफोन में जेन 2 रिपेयरेबिलिटी दिया गया है, इसका मतलब है की डिवाइस में किसी तरह की समस्या जैसे स्क्रीन टूटना, बैटरी संबंधित इशू या अन्य दिक्कत आने पर आप इसको खुद से ही ठीक कर सकेंगे।

इसके लिए इस स्मार्टफोन में कुछ स्क्रू दिए गए हैं। आइए HDM के इस Skyline स्मार्टफोन मॉडल के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत को विस्तार से जानते हैं।

HMD Skyline स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस

HMD Skyline

डिस्प्ले :- HMD Skyline स्मार्टफोन में ब्रांड ने 6.55 इंच की Full HD+ pOLED डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन 2400 x 1080 पिक्सल रेजुलेशन वाली 144Hz फास्टर रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है। इस स्मार्टफोन के स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलता है।

रैम & स्टोरेज :- HDM ब्रांड के Skyline स्मार्टफोन मॉडल में 8GB और 12GB की रैम ऑपशन दी गई है। वही इस स्मार्टफोन में 128GB एवं 256GB की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके मेमोरी को MicroSD की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता हैं।

कैमरा :- HMD Skyline स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप मिल जाता हैं। इसमें ब्रांड ने 108MP प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल जाता हैं। इस स्मार्टफोन में आने वाली सेंसर OIS और EIS तकनीक के साथ आती हैं। वही HMD ब्रांड ने इस स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

प्रोसेसर & OS:- अब इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात करे तो HMD Skyline को Snapdragon 7s जैन 2 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। यह स्नैपड्रैगन के तरफ से आने वाला गेमिंग चिपसेट है। जो बहुत ही पॉवरफुल माना जाता हैं। यह हेवी गेमिंग, मल्टी-टास्किंग जैसे कामों को आराम से कर सकता हैं। HMD ब्रांड का यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बैटरी :- HMD Skyline मॉडल में 4600mAh की बड़ी दी गई है। यह स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 15W फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट का फीचर्स भी दिया गया है।

अन्य खास स्पेक्स :- HMD ब्रांड ने अपने Skyline मॉडल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 की रेटिंग, जेन 2 रिपेयरेबिलिटी फ़ीचर जैसे खासियत पेश किया है।

HMD Skyline की कीमत

HMD अपने अपने इस मॉडल को मार्केट में दो मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी कीमत भी इसके मेमोरी के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। इसकी कीमत नीचे बताई गई है जो इस तरह है-

  • HMD Skyline के बेस वेरिएंट 8GB + 128GB रैम व स्टोरेज की कीमत €399.99 है, जो भारत में करीब 43,000 रुपए के बराबर है।
  • वही इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB रैम व स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत €499.99 है, भारतीय रुपए में ₹54,000 के बराबर होता है।
  • इस स्मार्टफोन को ट्विस्टेड ब्लैक और नीयोन पिंक दो कलर ऑपशन में लाया गया है।

Leave a Comment