OPPO अपने OPPO A80 5G मॉडल जल्द करेगा लॉन्च, सामने आया खूबियाँ, फीचर्स और कीमत भी

ओप्पो स्मार्टफोन ब्रांड अपने एक और नए फोन मॉडल को मार्केट में लाने की तैयारी में लगा हुआ है। कंपनी अपनी OPPO A80 5G मॉडल को जल्द ही ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर सकता हैं।

OPPO A80 5G

आपको बता दे की अभी ब्रांड ने इसके बारे में ऑफिशियल सूचना नहीं दिया है। लेकिन लीक्स की माने तो इस स्मार्टफोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ गई है।

आइए आज के इस आर्टिकल में हम से इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स को विस्तार से जानते है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भी चर्चा करेंगे।

OPPO A80 5G डिजाइन और कलर्स (संभावित)

  • ओप्पो स्मार्टफोन ब्रांड के तरफ से आने वाली OPPO A80 5G का स्क्रीन पंच-हॉल डिजाइन के साथ फ्लैट एज डिस्प्ले मिल सकती हैं।
  • इस स्मार्टफोन के पीछे बैक पैनल पर डुअल रियल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसके ठीक नीचे LED फ्लैश देखने को मिल सकती हैं।
  • OPPO A80 5G स्मार्टफोन को मार्केट में ब्लैक और पर्पल दो बेहतरीन कलर्स ऑपशन में पेश किया जा सकता हैं।
  • इस स्मार्टफोन की डिजाइन चीन के मार्केट में पहले लॉन्च हुए OPPO A3 Vitality Edition जैसे देखने को मिल सकता हैं।

OPPO A80 5G की स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

OPPO A80 5G

डिस्प्ले :- OPPO A80 5G इस स्मार्टफोन में पंच-हॉल डिजाइन में आने वाली 6.67 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता हैं। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट भी सपोर्ट कर सकती हैं। इसके साथ ही इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल सकती हैं।

कैमरा :- ओप्पो ब्रांड अपने इस A80 5G मॉडल में पीछे की तरफ डुअल रियल कैमरा पेश कर सकती हैं। इसमें 50MP की प्राइमरी सेंसर एवं 2MP की पोर्ट्रेट सेंसर दिया जा सकता हैं। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 8MP की फ्रंट कैमरा सेंसर मिल सकता हैं।

प्रोसेसर :- ओप्पो की आगामी स्मार्टफोन मॉडल OPPO A80 5G में मीडियाटेक की तरफ से आने वाली पॉवरफुल चिपसेट MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लगाया जा सकता हैं।

रैम एवं मेमोरी :- इस दमदार स्मार्टफोन में 8GB तक की LPDDR4X रैम मिल सकती हैं। जिसमें ब्रांड 256GB तक की फास्ट UFS 2.2 पर आधारित इंटरनल स्टोरेज पेश कर सकती हैं।

बैटरी एवं चार्जिंग :- ओप्पो कंपनी अपने इस नए मॉडल में 5100mAh की बड़ी बैटरी पेश कर सकती हैं। वही इस स्मार्टफोन में 45W की SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता हैं।

OS :- ओप्पो के इस स्मार्टफोन की OS की बात की जाए तो ब्रांड अपने इस फोन में Android 14 पर आधारित ColorOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दे सकती हैं।

अन्य :- OPPO A80 5G फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉटर व डस्ट के बचाओ के लिए IP54 रेटिंग, AI फीचर्स जैसे कई खूबियाँ मिल जाएंगी।

OPPO A80 5G की कीमत (संभावित)

लीक हुई जानकारी के मुताबिक OPPO A80 5G स्मार्टफोन की यूरोपीय बाजार में इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग €249 यूरो हो सकती हैं।

इसकी कीमत को हम भारतीय रुपए में देखे तो वह करीब ₹22,566 के बराबर होता है। आपको बता दे की स्मार्टफोन के लॉन्च के समय इसके कई और भी मेमोरी वेरिएंट देखने को मिल सकती हैं।

Leave a Comment