वीवो आने वाले कुछ ही हफ़्तो के अंदर मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में लगा हुआ है। वीवो अपनी Y300 सीरीज को आने की प्रयास में है।
इस सीरीज के दो मॉडल जो Vivo Y300 5G और Vivo Y300 Pro 5G नाम से देखने को मिल सकती हैं। यह स्मार्टफोन आने से पहले इसके प्रो मॉडल को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है।
इस सर्टिफिकेशन साइट के द्वारा इस स्मार्टफोन के फास्ट चार्जिंग की डिटेल सामने आई है। वही दूसरे लीक के अनुसार इस फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी होने की संभावना जताई गई है। आइए इस फोन के लिस्टिंग और खूबियों को विस्तार से समझते है।
Vivo Y300 Pro 5G 3सी लिस्टिंग डिटेल
- 3सी सर्टिफिकेशन लिस्टिंग साइट के अनुसार Vivo Y300 Pro 5G मॉडल को V2410A मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड किया हुआ देखा जा सकता हैं।
- इस लिस्टिंग साइट के पता चलता है की वीवो का यह स्मार्टफोन 80W के फास्ट चार्जर के साथ आ सकता है। वही, इस साइट पर इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं मिलती हैं।
- 3सी लिस्टिंग होने से यह लगता है की वीवो कंपनी अपने Vivo Y300 सीरीज के स्मार्टफोन मॉडल की जानकारी आधिकारिक रूप से बहुत जल्द जारी कर सकती हैं।
Vivo Y300 Pro 5G में हो सकता है 6500mAh बैटरी
Vivo Y300 Pro 5G स्मार्टफोन को लेकर टिपस्टर पांडा इज बाल्ड द्वारा इस बात की दावा की गई की वीवो कंपनी अपने इस मॉडल में 6500mAh की बड़ी बैटरी पेश कर सकती हैं।
यदि ब्रांड ऐसा सच में करता है तो इस सेगमेंट में यह स्मार्टफोन अभी तक का सबसे दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन माना जा सकता हैं।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो एक अनुमान के अनुसार इस फोन में करीब 2 दिन की बैटरी बैकअप मिल सकती हैं। अब यह जानकारी कितनी सही होती है यह आगे आने वाले समय में ही पता चल सकता हैं।
Vivo Y200 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
Vivo Y300 Pro 5G स्मार्टफोन की अभी दूसरी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है। आइए हम इससे पूर्व लॉन्च हुए Vivo Y200 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं।
डिस्प्ले :- Vivo Y200 Pro 5G में 6.78 इंच की 2400 x 1080 पिक्सल FHD+ रेजुलेशन वाली AMOLED डिस्प्ले मिल जाती हैं। यह स्मार्टफोन 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स की है।
कैमरा :- वीवो वाई200 प्रो 5जी में 64MP OIS सेंसर वाली मेन कैमरा एवं 2MP की सेकेंडरी कैमरा के साथ डुअल रियल कैमरा सेटअप मिलता है। इस स्मार्टफोन में 16MP की फ्रंट कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर :- वीवो के तरफ से आने वाली इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट लगाया गया है। यह प्रोसेसर 2.2GHz प्राइमरी तथा 1.8GHz सेकेंडरी क्लॉक स्पीड के साथ आती हैं।
रैम & मेमोरी :- वीवो का यह स्मार्टफोन 8GB रैम एवं 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती हैं। इसमें 8GB तक की रैम एक्स्टेंडेंड फ़ीचर भी दिया गया है। जिससे की इसमें 16GB की तागत आ जाती हैं।
बैटरी :- वही पॉवर बैकअप के लिए वीवो वाई200 प्रो 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिलता है।
प्राइस :- भारतीय बाजार में Vivo Y200 Pro 5G की कीमत 24,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन Silk Green और Silk Black दो कलर में देखने को मिलती हैं।