गूगल ब्रांड के द्वारा एक नए स्मार्टफोन सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन मॉडल Google Pixel 9 सीरीज की होने वाली है।
इस सीरीज में ब्रांड के तरफ Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro, Google Pixel 9 Pro XL और Google Pixel 9 Pro Fold मॉडल को बाजार में पेश किया गया है।
ये स्मार्टफोन मॉडल्स बहुत ही शानदार फीचर्स और पॉवरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ देखने को मिल जाता हैं।
इस सीरीज के फोल्ड स्मार्टफोन की पूरी जानकारी हमने अपने इस आर्टिकल में दिया है। आइए इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत को देखते हैं।
Google Pixel 9 Pro Fold की प्राइस डिटेल
भारतीय बाजार में Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन की कीमत 1,72,999 रुपए से शुरू हो सकती हैं। इस प्राइस रेंज में कंपनी अपने 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर सकती हैं।
फिलहाल ब्रांड ने अभी इस स्मार्टफोन की सेल पर अधिकारिक सूचना जारी नहीं किया है। ऐसा उम्मीद किया जा सकता है की गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में अगले महीने यानी सितंबर तक लाई जा सकती हैं।
वही Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 1,64,999 रुपए था जो इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत थी।
वही इसके 12GB + 1TB वेरिएंट वाले की कीमत 2,00,999 रुपए तक हो जाती हैं। इसकी तुलना गूगल के पिक्सल 9 प्रो फोल्ड से करे तो यह फोल्डिंग स्मार्टफोन थोड़ा महंगा हो सकता हैं।
Google Pixel 9 Pro Fold की डिजाइन
- गूगल के इस स्मार्टफोन मॉडल गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में अल्युमिनियम एलॉय बॉडी मिलती हैं। जिसको कंपनी ने एयरोस्पेस-ग्रेड नाम दिया है।
- इस फोन में मेटल फ्रेम और इसके हींच में मल्टी एलॉय बॉडी का उपयोग किया गया है।
- इस फोन के में एवं कर दोनों ही स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स 2 की सुरक्षा मिलती है।
- गूगल के पिक्सल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन में IPX8 की वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है।
- यह स्मार्टफोन फोल्ड होने पर 155.2mm x 77.1mm x 10.5mm डायमेंशन का हो जाता हैं।
- वही अन्फोल्ड की स्थिति में इस फोन की डायमेंशन 155.2mm x 150.2mm x 5.1mm होती हैं।
- गूगल के इस स्मार्टफोन की वजन की बात करे तो वह 257 ग्राम का है।
- इस फोल्ड स्मार्टफोन को Obsidian और Porcelain जैसे दो कलर्स ऑपशन में लाया गया है।
Google Pixel 9 Pro Fold की डिस्प्ले
मेन डिस्प्ले :- गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में 2076 x 2152 पिक्सल वाली 8 इंच की फ्लैक्स इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की मेन स्क्रीन LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आती हैं। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली समूथ डिस्प्ले के साथ मिलती हैं। इसमें 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस् वाली काफी ब्राइट स्क्रीन मिलती हैं। वही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉन्र्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स 2 का प्रोटेक्शन मिलता है।
कवर डिस्प्ले :- वही गूगल के Pixel 9 Pro Fold फोन के एक्स्टर्नल डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.3 इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है। जो 1080 x 2424 पिक्सल रेजुलेशन वाली LTPO OLED पैनल के साथ आती हैं। इसके कवर डिस्प्ले में भी 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता हैं। इसके साथ ही इस फोन में भी 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस् आती हैं। वही इसके स्क्रीन की सुरक्षा के लिए भी कॉन्र्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Google Pixel 9 Pro Fold की परफॉर्मेंस
प्रोसेसर :- गूगल के इस फोल्ड स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात करे तो Google Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में गूगल Tensor G4 मॉस्ट पॉवरफुल प्रोसेसर लगाया गया है। गूगल की ओर से आने वाला यह 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर चिपसेट है। इसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 3.1GHz एवं सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 1.95GHz है।
इसके साथ ही गूगल ने अपने इस पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन में एडवांस सिक्योरिटी के लिए Titan M2 security Chip को भी लगाया है। जो फोन के सिक्योरिटी लेवल को बहुत सुरक्षित बनाता है। वही बैंकिंग फरौड और साइबर अटैक से सुरक्षा प्रदान करता है। यह चिप सीपीयू आर्किटेक्चर पर आधारित है, जिसमें खुद के लिए अलग से मेमोरी दी गई है।
ऑपरेटिंग सिस्टम :- हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की Android OS को गूगल के द्वारा ही बनाया गया है। इसलिए स्वाभाविक सी बात है कि गूगल अपने Google Pixel 9 Pro Fold फोन में Android ऑपरेटिंग सिस्टम ही देगा। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 के साथ आती हैं।
वही इस फोल्ड स्मार्टफोन में 7 OS अपग्रेड देखने को मिलेंगे। आपको बता दे की Android 15 का अपग्रेड सबसे पहले इसी फोन में देखने को मिल सकता हैं। वही इस स्मार्टफोन को Android 21 तक के लिए बनाया गया है। यह अभी तक का सबसे बड़ा OS अपग्रेड वाला फोन है।
मेमोरी :- Google Pixel 9 Pro Fold को गूगल ब्रांड ने भारतीय बाजार में 16GB रैम एवं 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। आपको बता दे की ब्रांड ने अपने सबसे महंगे स्मार्टफोन मॉडल को इंडियन मार्केट में सिर्फ एक ही मेमोरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
Google Pixel 9 Pro Fold की कैमरा
रियल कैमरा :- गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप मिल जाता हैं। इस फोन में कंपनी ने ƒ/1.7 aperture, 82° field of view, 1/2″ image sensor size वाली 48MP Quad PD मेन वाइड कैमरा दिया है। इसमें ƒ/2.2 aperture, 127° field of view और 1/3.4″ image sensor size वाली 10.5 MP Dual PD ऑटो फोकस वाली अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलती हैं।
इसके साथ ही इस फोन में ƒ/3.1 aperture, 23° field of view और 1/3.2″ image sensor size के साथ 10.8 MP Dual PD टेलीफोटो कैमरा मिलता है। यह 5X ऑप्टिकल जूम और 20X सुपर रेज जूम के साथ आती हैं। इसमें OIS एवं EIS का सपोर्ट मिल जाता हैं।
फ्रंट कैमरा :- Google Pixel 9 Pro Fold फोन में ब्रांड के द्वारा दो सेल्फी कैमरा पेश किया गया है। जिसमें एक कैमरा फोन के बाहर वाले स्क्रीन में और दूसरा कैमरा फोन के अंदर वाले स्क्रीन में लगाया गया है। मतलब की फोन चाहे फोल्ड हो या अन्फोल्ड हो, दोनों ही स्थिति में सेल्फी खिचीं जा सकती हैं।
गूगल के इस पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में ƒ/2.2 aperture, 87° field of view के साथ 10 MP Dual PD फ्रंट कैमरा दी गई है। जो कमाल की कैमरा क्वालिटी देती हैं। इस फोन के दोनों ही कैमरा से आप फोटो यो वीडियो ले सकते हैं।
Google Pixel 9 Pro Fold की बैटरी
बैटरी :- गूगल के पिक्सल 9 प्रो फोल्ड स्मार्टफोन में ब्रांड ने पॉवर बैकअप के लिए 4650mAh की बैटरी दी है। कंपनी का यह दावा है की यह स्मार्टफोन 24 घंटे की बैटरी बैकअप देगी। वही Extreme Battery Saver मोड पर यह स्मार्टफोन 72 घंटे तक चल सकती हैं।
चार्जिंग :- वही अब बात करे इस फोन के चार्जिंग डिटेल की तो गूगल के इस फोन में 45W की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती हैं। वही यह स्मार्टफोन Qi तकनीक के साथ वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको फोन के साथ चार्जर नहीं दी जाएंगी। इसके लिए आपको अलग से चार्जर भी खरीदना होगा।
Google Pixel 9 Pro Fold की कनेक्टिविटी फीचर्स
- इस फोन में WiFi 7 (802.11ax) with 2.4 G + 5 GHz + 6 GHz का सपोर्ट मिलता है।
- इसमें Bluetooth V5.3 दिया गया है, जो डुअल एंटीना के साथ आती हैं।
- इसमें अल्ट्रा वाइडबैंड चिप का सपोर्ट मिल जाता है।
- गूगल का यह स्मार्टफोन NFC सपोर्टेड है।
- इसके साथ ही इसमें गूगल कास्ट का फ़ीचर भी दिया गया है।