Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R, गेमिंग और प्रोसेसिंग में सबसे दमदार कौन? अभी यहाँ देखें डिटेल में परफॉर्मेंस कंपेरिजन

भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V40 Pro स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को देखने के लिए हमने फ्लैगशिप किलर माने जाने वाले ब्रांड वनप्लस के एक स्मार्टफोन मॉडल OnePlus 12R से इसका कंपेरिजन किया है।

वनप्लस की कम कीमत वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी काफी महंगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बहुत टक्कर देता हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम इन दोनों स्मार्टफोन के बीच की गई परफॉर्मेंस कंपेरिजन को विस्तार से देखने वाले है।

वही यह भी जानेंगे की इन दोनों में से कौन-सा स्मार्टफोन ज्यादा काबिल है। वही हम इन दोनों स्मार्टफोन के कीमत की भी कंपेरिजन करने वाले है।

Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R परफॉर्मेंस का कंपैरिजन

Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R

सीपीयू और जीपीयू

प्रोसेसिंग उपकरणवीवो वी40 प्रोवनप्लस 12आर
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+स्नापड्रैगन 8 जेन 2
क्लॉक स्पीड1 × 3.35GHz Cortex-X3
3 × 3.0GHz Cortex-A715
4 × 2.0GHz Cortex-A510
1 × 3.2GHz Cortex-X32 × 2.8GHzCortex-A7152 × 2.8GHz Cortex-A7103 × 2.0GHz Cortex-A510
जीपीयूइंमोर्तालिस-जी715एड्रेनो 740
रैम & मेमोरी12𝙶𝙱 + 512𝙶𝙱16𝙶𝙱 + 256𝙶𝙱

गीकबेंच परफॉर्मेंस टेस्ट

आइए सबसे पहले हम Geekbench परफॉर्मेंस टेस्ट पर नजर डालते हैं। जब Vivo V40 Pro और OnePlus 12R दोनों फोन की सिंगल कोर गीकबेंच टेस्ट किया गया तो V40 Pro फोन ने 1,811 स्कोर प्राप्त किए, वही 12R फोन सिर्फ 1,066 स्कोर ही हासिल किया।

वही जब इन दोनों फोनों की मल्टी कोर गीकबेंच टेस्टिंग की गई तो वीवो वी40 फोन ने 5,299 स्कोर हासिल किया, वही वनप्लस 12आर ने 4,311 स्कोर पाया। आपको बता दे की गीकबेंच को प्रोसेसर बेंचमार्किंग प्रोग्राम कहा जाता है, जिससे की हमे प्रोसेसर की असली क्षमता का पता चलता है।

इस तरह Geekbench परफॉर्मेंस टेस्टिंग में Vivo V40 Pro स्मार्टफोन बेहतर माना जाएगा।

AnTuTu परफॉर्मेंस टेस्ट

जिस तरह से CPU बेंचमार्किंग जानने के लिए हमने Geekbench टेस्ट किया, उसी के बाद हमने वीवो और वनप्लस फोन के GPU, Memory और UX परफॉर्मेंस को जानने के लिए हमने इन दोनों स्मार्टफोन की AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट भी किया।

दोनों स्मार्टफोन के AnTuTu स्कोर की बात करे तो Vivo V40 Pro फोन ने AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 15,24,110 स्कोर हासिल किया, वही OnePlus 12R ने 12,40,474 स्कोर प्राप्त किया। इसकी विस्तारित जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।

AnTuTu टेस्टिंग स्कोरवीवो वी40 प्रोवनप्लस 12आर
CPU स्कोर3,92,5762,32,053
GPU स्कोर5,77,2076,06,671
मेमोरी स्कोर2,55,7612,01,361
UX स्कोर2,98,5662,00,389
ओवरॉल AnTuTu स्कोर15,24,11012,40,474

AnTuTu टेस्टिंग के समय जहाँ वीवो वी40 प्रो ने CPU, मेमोरी और UX में काफी अच्छा स्कोर हासिल किए, वही वनप्लस 12आर ने ग्राफिक में वी40 प्रो से अभी अच्छा परफॉर्म किया। लेकिन ओवरॉल परफॉर्मेंस के मामले में फिर से Vivo V40 Pro ही विजेता बनता है।

थ्रॉटलिंग परफॉर्मेंस टेस्ट

किसी भी स्मार्टफोन में एक साथ बहुत सारा एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं या बहुत हेवी लोड देते है तो उस कंडीशन में प्रोसेसर कितनी क्षमता से काम करता है,

उसकी टेस्टिंग के लिए हमने Burnout benchmark app को रन किया। यह एप्लीकेशन लगभग 9 मिनट तक चलता है एवं CPU की कार्य क्षमता सामर्थ को परखता है।

इस थ्रॉटलिंग टेस्ट के समय जिस फोन की बर्नआउट बेंचमार्क का प्रतिशत अधिकतम होता है, तो ऐसा माना जाता है की उस प्रोसेसर ने अपने कार्य क्षमता का उतना सामर्थ उस काम को करने में लगाया है।

इस टेस्ट में Vivo V40 Pro फोन ने मात्र 46.3% का ही परफॉर्मेंस दिया, वही OnePlus 12R ने इस टेस्ट में 70% का परफॉर्मेंस पेश किया था।

तो इस तरह Throttling टेस्ट में OnePlus 12R ने वीवो के वी40 प्रो को पछाड़ दिया और विजेता बन गया।

Gaming परफॉर्मेंस टेस्ट

अपने देखा की वीवो वी40 प्रो सीपीयू में ज्यादा तगतवर है, वही वनप्लस 12आर स्मार्टफोन जीपीयू में ज्यादा तगतवर है। वैसे ये दोनों स्मार्टफोन मॉडल गेमिंग में काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता हैं।

इस दोनों स्मार्टफोन के गेमिंग परफॉर्मेंस को देखने के लिए हमने इन दोनों स्मार्टफोन में 30-30 मिनट के लिए BGMI और COD जैसे दो गेम खेले और उसका डिटेल नोट किया। जो नीचे बतलाई गई है।

जब हमने Vivo V40 Pro फोन में BGMI 30 मिनट तक प्ले किया तो फोन का तापमान नॉर्मल से 6° अधिक बढ़ गया, वही यह स्मार्टफोन 8% की बैटरी यूज किया।

वही गेमिंग के समय इसका एवरेज फ्रेम रेट 34.6FPS था। इसके बाद जब हमने OnePlus 12R में 30 मिनट BGMI प्ले किया तो इसका तापमान 6.5° बढ़ गया, वही बैटरी 7% घट गई। इसने एवरेज 34.97FPS का फ्रेम रेट दिया।

BGMI(30 Min Play)Frame RateTemperature Increase Battery Drain
Vivo V40 Pro34.6fps8%
OnePlus 12R34.97fps6.5°7%

अब बात करे जब हमे वीवो और वनप्लस के फोन में COD (Call Of Duty:Mobile) गेम 30 मिनट तक प्ले किया तो वीवो वी40 प्रो का तापमान 5.4° बढ़ गया, वही इसने 6% बैटरी यूज किया।

जबकि इसकी एवरेज फ्रेम रेट 54.7FPS था। इसके बाद वनप्लस 12आर में हमने जब गेमिंग स्टार्ट किया तो 30 मिनट में इसका तापमान 5.1° बढ़ गया, वही इसने भी 6% बैटरी ही इस्तेमाल किया। जबकि इसकी फ्रेम रेट 60FPS तक चला गया था।

COD(30 Min Play)Frame RateTemperature IncreaseBattery Drain
Vivo V40 Pro54.7fps5.4°6%
OnePlus 12R60fps5.1°6%

इस दोनों स्मार्टफोन ने जबर्दस्त गेमिंग परफॉर्मेंस दिया। दोनों स्मार्टफोन की तापमान और बैटरी लगभग एक समान ही आया है। ऐसे में ये दोनों स्मार्टफोन एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं।

वैसे देखा जाए तो वीवो का स्मार्टफोन थोड़ा महंगा आता है। तो इस हिसाब से सस्ता होने के बाद भी वनप्लस के स्मार्टफोन ने इसको बहुत अच्छा टक्कर दिया है।

Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R कीमत का कंपैरिजन

Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R

Vivo V40 Pro की कीमत

सबसे पहले Vivo V40 Pro स्मार्टफोन मॉडल की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन मार्केट में Ganges Blue और Titanium Grey कलर्स ऑपशन में आया है।

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो मेमोरी वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। वीवो के इस फोन की बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256GB मेमोरी से लैस है।

वही इस फोन की टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB मेमोरी के साथ देखने को मिल जाती हैं। इन दोनों वेरिएंट की कीमत नीचे बतलाया गया है।

  • 8GB रैम + 256GB मेमोरी ₹49,999
  • 12GB रैम + 512GB मेमोरी ₹55,999

OnePlus 12R की कीमत

वही अब बात करे OnePlus 12R स्मार्टफोन की तो यह स्मार्टफोन भारत में तीन वेरिएंट में मिल जाता हैं।

जिसका पहला बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आती है। वही दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलती हैं।

इसके साथ ही तीसरा यानी टॉप वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मिलती हैं। इन सभी की प्राइस नीचे ये रही-

  • 8GB रैम + 128GB मेमोरी ₹39,999
  • 8GB रैम + 256GB मेमोरी ₹41,999
  • 16GB रैम + 256GB मेमोरी ₹44,999

निष्कर्ष – Vivo V40 Pro VS OnePlus 12R

जब हमने Vivo V40 Pro और OnePlus 12R का कंपेरिजन किया तो हमने देखा की वनप्लस का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत वीवो के 8GB रैम और 256GB स्टतेज वाले स्मार्टफोन से पूरे 8 हजार कम कीमत में मिल रहा है। लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार है।

हमने देखा की कैसे वीवो का सीपीयू ज्यादा दमदार है लेकिन वनप्लस की प्रोसेसिंग क्षमता वीवो से अधिक ही है। ऐसे में यह पता चलता है की वनप्लस भले ही कम कीमत में आता हो लेकिन यह वीवो जैसे परफॉर्मेंस देने में पीछे नहीं हटता है।

यदि आपका बजट 40 हजार तक ही है तो आप बिना कुछ सोचे वनप्लस 12आर स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। वही यदि आपका बजट 50 हजार तक है तो आप वीवो वी40 प्रो फोन लेना का सोच सकते है। वैसे मुझे वीवो के स्मार्टफोन की कीमत थोड़ा ओवर प्राइस लगा है।

Leave a Comment