Vivo V40 VS Motorola Edge 50 Pro, एक जैसे प्रोसेसर के बाद भी सबसे दमदार कौन? यहाँ देखें डिटेल में परफॉर्मेंस कंपेरिजन

इंडियन मार्केट में वीवो स्माटफोन ब्रांड ने अपने Vivo V40 सीरीज की लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज की बेस वेरिएंट Vivo V40 5G मॉडल है।

वीवो ने अपने इस मॉडल में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इसकी कीमत मार्केट में ₹34,999 से शुरू होती हैं। वही मोटोरोला के तरफ से आने वाला Motorola Edge 50 Pro में भी यही स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलता है।

मोटो के इस फोन की कीमत मात्र ₹31,999 से शुरू है। अब देखने वाली बात यह है की दोनों ही स्मार्टफोन में एक जैसे प्रोसेसर होने के बाद भी इन दोनों स्मार्टफोंस में क्या परफॉर्मेंस एक जैसा होगा या अलग होगा?

इसको जानने के लिए हमने वीवो वी40 5जी और मोटोरोला एज 50 प्रो की परफॉर्मेंस कंपेरिजन किया है। आइए इसकी डिटेल्स को देखते हैं।

Vivo V40 VS Motorola Edge 50 Pro परफॉर्मेंस का कंपैरिजन

Vivo V40 VS Motorola Edge 50 Pro

सीपीयू और जीपीयू

𝐏𝐫𝐨𝐜𝐞𝐬𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐅𝐚𝐜𝐭𝐨𝐫𝐬𝐕𝐢𝐯𝐨 𝐕𝟒𝟎𝐌𝐨𝐭𝐨𝐫𝐨𝐥𝐚 𝐄𝐝𝐠𝐞 𝟓𝟎 𝐏𝐫𝐨
𝐂𝐡𝐢𝐩𝐬𝐞𝐭𝐒𝐧𝐚𝐩𝐝𝐫𝐚𝐠𝐨𝐧 𝟕 𝐆𝐞𝐧 𝟑𝐒𝐧𝐚𝐩𝐝𝐫𝐚𝐠𝐨𝐧 𝟕 𝐆𝐞𝐧 𝟑
𝐂𝐥𝐨𝐜𝐤 𝐒𝐩𝐞𝐞𝐝𝟏 𝐱 𝟐.𝟔𝟑𝐆𝐇𝐳 𝐊𝐫𝐲𝐨 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐂𝐨𝐫𝐭𝐞𝐱-𝐀𝟕𝟏𝟓
𝟑 𝐱 𝟐.𝟒𝐆𝐇𝐳 𝐊𝐫𝐲𝐨 𝐆𝐨𝐥𝐝 𝐂𝐨𝐫𝐭𝐞𝐱-𝐀𝟕𝟏𝟓
𝟒 𝐱 𝟏.𝟖𝐆𝐇𝐳 𝐂𝐨𝐫𝐭𝐞𝐱-𝐀𝟓𝟏𝟎
𝟏 𝐱 𝟐.𝟔𝟑𝐆𝐇𝐳 𝐊𝐫𝐲𝐨 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐂𝐨𝐫𝐭𝐞𝐱-𝐀𝟕𝟏𝟓
𝟑 𝐱 𝟐.𝟒𝐆𝐇𝐳 𝐊𝐫𝐲𝐨 𝐆𝐨𝐥𝐝 𝐂𝐨𝐫𝐭𝐞𝐱-𝐀𝟕𝟏𝟓
𝟒 𝐱 𝟏.𝟖𝐆𝐇𝐳 𝐂𝐨𝐫𝐭𝐞𝐱-𝐀𝟓𝟏𝟎
𝐆𝐏𝐔𝐀𝐝𝐫𝐞𝐧𝐨 𝟕𝟐𝟎𝐀𝐝𝐫𝐞𝐧𝐨 𝟕𝟐𝟎
𝐑𝐀𝐌 & 𝐌𝐞𝐦𝐨𝐫𝐲𝟏𝟐𝐆𝐁 𝐑𝐀𝐌 + 𝟓𝟏𝟐𝐆𝐁 𝐒𝐭𝐨𝐫𝐚𝐠𝐞𝟏𝟐𝐆𝐁 𝐑𝐀𝐌 + 𝟐𝟓𝟔𝐆𝐁 𝐒𝐭𝐨𝐫𝐚𝐠𝐞

गीकबेंच परफॉर्मेंस टेस्ट

Vivo V40 और Motorola Edge 50 Pro दोनों स्मार्टफोन मॉडल्स में एक जैसा ही प्रोसेसर लगाया है। ऐसे में इन दोनों ही स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस भी लगभग एक जैसी ही होनी चाहिए, जिसको देखने के लिए हमने इन फोंस में गीकबेंच परफॉर्मेंस टेस्ट किया, जिसका परिणाम नीचे बताया गया है।

जब हमने Vivo V40 स्मार्टफोन मॉडल में सिंगल कोर गीकबेंच टेस्ट किया तो उस स्मार्टफोन वीवो फोन ने 1,164 स्कोर हासिल किए, वही यह टेस्ट Motorola Edge 50 Pro में किया गया तो इस फोन ने 1,142 स्कोर प्राप्त किया। तो इस तरह सिंगल कोर गीकबेंच टेस्ट में वीवो का मॉडल बहुत थोड़े स्कोर से ही सही पर अच्छा परफॉर्म किया।

इसके बाद जब हमने वीवो वी40 में मल्टी-कोर गीकबेंस रन किया तो उस समय इस फोन ने 3,216 स्कोर प्राप्त किए, वही मोटोरोला एज 50 प्रो में मल्टी-कोर गीकबेंस रन करने पर इसने 3,119 स्कोर हासिल किया है। इसमें भी वीवो ने ही अच्छा परफॉर्मेंस दिया।

इस तरह वीवो और मोटोरोला के दोनों मॉडल्स में से वीवो स्मार्टफोन ने सिंगल एवं मल्टी कोर में अच्छा परफॉर्म किया। इसलिए इस टेस्ट में Vivo V40 मॉडल विजेता रहा।

AnTuTu परफॉर्मेंस टेस्ट

गीकबेंच टेस्ट के बाद जब हमने इन दोनों स्मार्टफोन की सीपीयू, जीपीयू, मेमोरी और UX की AnTuTu स्कोर जानने के लिए हमने अन्टूटू बेंचमार्क टेस्ट किया तो इस टेस्ट में Vivo V40 फोन ने ओवरॉल 8,10,653 AnTuTu स्कोर हासिल किया।

वही जब अन्टूटू टेस्ट को Motorola Edge 50 Pro फोन पर रन किया तो इसने 8,27,231 AnTuTu स्कोर प्राप्त किए। इस टेस्ट में भी अंतर काफी कम स्कोर का रहा लेकिन फिर भी मोटोरोला ने वीवो से अच्छा परिणाम दिए।

AnTuTu टेस्टिंग स्कोरवीवो वी40मोटोरोला एज 50 प्रो
CPU स्कोर2,64,9272,56,493
GPU स्कोर2,58,9212,47,609
मेमोरी स्कोर1,24,9001,56,244
UX स्कोर1,61,9051,66,885
ओवरॉल AnTuTu स्कोर8,10,6538,27,231

ऊपर दी गई टेबल में हमने वीवो वी40 और मोटोरोला एज 50 प्रो मॉडल की अन्टूटू बेंसमार्क टेस्ट की सभी डिटेल बता दी है, यदि आप इसको जानने चाहते है तो एक बार जरूर देख ले।

इस टेस्ट की ध्यान देने वाली यह बात है की दोनों ही स्मार्टफोन LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक के साथ आती हैं।

यदि इस अन्टूटू बेंचमार्क टेस्ट के विजेता स्मार्टफोन की बात करे तो इस टेस्ट का विजेता मोटोरोला एज 50 प्रो फोन को ही माना जाएगा, जो काफी कम स्कोर से ही सही पर वीवो से अधिक स्कोर हासिल किए।

थ्रॉटलिंग परफॉर्मेंस टेस्ट

Vivo V40 VS Motorola Edge 50 Pro

आप अभी तक के टेस्ट में यह तो समझ ही गए होंगे की Vivo V40 और Motorola Edge 50 Pro दोनों में ही एक जैसे प्रोसेसर के कारण फोनों की परफॉर्मेंस भी करीब एक जैसी ही देखने को मिली है।

वही इस तागत भी लगभग बराबर ही माना जाएगा। लेकिन मल्टी तस्किंग या प्रेशर के समय कौन-सा ज्यादा अच्छा काम करेगा, इसको जानने के लिए हमने इन दोनों फोंस में बर्नआउट बेंचमार्क रन किया।

थ्रॉटलिंग परफॉर्मेंस टेस्ट को करने के लिए हमने लगभग 9 मिनट तक बर्नआउट बेंचमार्क रन किया, जिसमें Vivo V40 ने अपने प्रोसेसर का करीब 68.8% हिस्सा काम में लगाया।

वही जब इस टेस्ट को Motorola Edge 50 Pro में किया गया तो इस फोन के प्रोसेसर ने अपने 69.6% हिस्से को काम में इस्तेमाल किया।

इस थ्रॉटलिंग टेस्ट में भी मोटोरोला एज 50 प्रो मॉडल ने थोड़े ही अधिक प्रतिशत से वीवो वी40 मॉडल को पछाड़ दिया, और इस टेस्ट का विजेता बन गया।

Gaming परफॉर्मेंस टेस्ट

सभी बेंचमार्क टेस्ट करने के बाद हमने वीवो और मोटोरोला दोनों ही स्मार्टफोन में गेमिंग टेस्ट भी किया। इस टेस्ट के लिए हमने 30 मिनट तक BGMI और 30 मिनट तक COD (Call Of Duty: Mobile) गेम भी खेला।

इसके दरमियाँ फोन की फ्रेम रेट, तापमान, बैटरी ड्रॉप कितनी थी, इसको हमने आगे टेबल के साथ अच्छे से बतलाया है। आइए इसकी डिटेल देखते हैं।

BGMI गेम को 30 मिनट के लिए जब Vivo V40 फोन में खेला गया तो इसकी एवरेज फ्रेम रेट 38.58FPS थी। वही स्मार्टफोन की तापमान नॉर्मल से 5.3° अधिक बढ़ गई तथा 6% का बैटरी ड्रॉप देखने को मिला।

वही इसी गेम को Motorola Edge 50 Pro में खेला गया तो उसने 37.43FPS का एवरेज फ्रेम रेट दिया। इसके साथ ही फोन का तापमान नॉर्मल से 6.2° तक अधिक बढ़ गया, तथा फोन ने 9% बैटरी ड्रॉप किया।

𝐁𝐆𝐌𝐈(𝟑𝟎 𝐌𝐢𝐧 𝐏𝐥𝐚𝐲)𝐅𝐫𝐚𝐦𝐞 𝐑𝐚𝐭𝐞𝐓𝐞𝐦𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐈𝐧𝐜𝐫𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐁𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫𝐲 𝐃𝐫𝐚𝐢𝐧
𝐕𝐢𝐯𝐨 𝐕𝟒𝟎𝟑𝟖.𝟓𝟖𝐟𝐩𝐬𝟓.𝟑°𝟔%
𝐌𝐨𝐭𝐨𝐫𝐨𝐥𝐚 𝐄𝐝𝐠𝐞 𝟓𝟎 𝐏𝐫𝐨𝟑𝟕.𝟒𝟑𝐟𝐩𝐬𝟔.𝟐°𝟗%

BGMI के बाद हमने दोनों ही स्मार्टफोन में COD मोबाइल को 30 मिनट तक प्ले किया, इसके दौरान Vivo V40 फोन में 49.6FPS का एवरेज फ्रेम रेट देखने को मिला।

वही फोन पहले से 2.9° अधिक हीट हुआ और 5% का बैटरी ड्रॉप मिला। जब Motorola Edge 50 Pro में इसको प्ले किया गया तो इसने 54.9FPS का एवरेज फ्रेम रेट दिया। वही फोन पहले के तापमान से 6° हीट हुआ और 8% का बैटरी ड्रॉप किया।

𝐂𝐎𝐃(𝟑𝟎 𝐌𝐢𝐧 𝐏𝐥𝐚𝐲)𝐅𝐫𝐚𝐦𝐞 𝐑𝐚𝐭𝐞𝐓𝐞𝐦𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐈𝐧𝐜𝐫𝐞𝐚𝐬𝐞𝐁𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫𝐲 𝐃𝐫𝐚𝐢𝐧
𝐕𝐢𝐯𝐨 𝐕𝟒𝟎𝟒𝟗.𝟔𝐟𝐩𝐬𝟐.𝟗°𝟓%
𝐌𝐨𝐭𝐨𝐫𝐨𝐥𝐚 𝐄𝐝𝐠𝐞 𝟓𝟎 𝐏𝐫𝐨𝟓𝟒.𝟗𝐟𝐩𝐬𝟔°𝟖%

गेमिंग टेस्ट में दोनों ही स्मार्टफोन में कांटे की टक्कर बनी हुई थी। लेकिन तापमान और बैटरी ऑप्टिमाईजेशन को देखते हुए वीवो वी40 को गेमिंग के लिए अधिक अच्छा कहा जा सकता है, एवं गेमिंग टेस्ट में इसी को विजेता माना जा सकता हैं।

Vivo V40 VS Motorola Edge 50 Pro कीमत का कंपैरिजन

Vivo V40 5G की इंडियन मार्केट में कीमत

वीवो ब्रांड ने अपने Vivo V40 5G मॉडल को भारतीय मार्केट में तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इस फोन की बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आती हैं। इसकी कीमत 34,999 रुपए है।

वही इस मॉडल की मिड वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आती हैं, जिसकी कीमत 36,999 रुपए रखी गई है। वही इस स्मार्टफोन की टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 41,999 रुपए है।

  • 𝟖𝐆𝐁 𝐑𝐀𝐌 + 𝟏𝟐𝟖𝐆𝐁 𝐒𝐭𝐨𝐫𝐚𝐠𝐞 ₹𝟑𝟒,𝟗𝟗𝟗
  • 𝟖𝐆𝐁 𝐑𝐀𝐌 + 𝟐𝟓𝟔𝐆𝐁 𝐒𝐭𝐨𝐫𝐚𝐠𝐞 ₹𝟑𝟔,𝟗𝟗𝟗
  • 𝟏𝟐𝐆𝐁 𝐑𝐀𝐌 + 𝟓𝟏𝟐𝐆𝐁 𝐒𝐭𝐨𝐫𝐚𝐠𝐞 ₹𝟒𝟏,𝟗𝟗𝟗

वीवो वी40 फोन को Lotus Purple, Ganges Blue और Titanium Grey कलर्स ऑपशन में लॉन्च किया गया है।

Motorola Edge 50 Pro की इंडियन मार्केट में कीमत

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मोटोरोला ने अपने Motorola Edge 50 Pro मॉडल को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मॉडल भारत में दो रैम वेरिएंट के साथ देखने को मिल जाता हैं।

मोटो के इस एज 50 प्रो का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आती हैं।

इसकी कीमत 31,999 रुपए है। वही इसकी टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में लाया गया है। जिसकी कीमत इंडिया में 35,999 रुपए रखी गई है।

  • 𝟖𝐆𝐁 𝐑𝐀𝐌 + 𝟐𝟓𝟔𝐆𝐁 𝐒𝐭𝐨𝐫𝐚𝐠𝐞 ₹𝟑𝟏,𝟗𝟗𝟗
  • 𝟏𝟐𝐆𝐁 𝐑𝐀𝐌 + 𝟐𝟓𝟔𝐆𝐁 𝐒𝐭𝐨𝐫𝐚𝐠𝐞 ₹𝟑𝟓,𝟗𝟗𝟗

मोटोरोला एज 50 प्रो Black Beauty, Luxe Lavender और Moonlight Pearl जैसे तीन कलर्स में उपलब्ध हैं।

Vivo V40 VS Motorola Edge 50 Pro निष्कर्ष

हमारे द्वारा की गई सभी परफॉर्मेंस टेस्ट को देखे तो वीवो और मोटोरोला दोनों ही स्मार्टफोन ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया। दो ही स्मार्टफोन एक-दूसरे को कांटे की टक्कर देते है।

इन दोनों ही स्मार्टफोन में बहुत ही मामूली सी अंतर देखने को मिलती हैं। इन फोनों में बहुत परफॉर्मेंस अंतर नहीं है जो किसी एक फोन को ज्यादा बेहतर बता सकते।

जब हम बेंचमार्क टेस्टों से आगे बढ़कर देखे तो वीवो वी40 फोन मोटोरोला एज 50 प्रो की तुलना में काफी कम हीट होता है तथा बैटरी भी बहुत ही कम ड्रॉप करता है। जो दैनिक कार्य में काफी मोटोरोला से अच्छा पॉवर बैकअप दे सकता हैं।

इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत को कंपेयर करे तो इस दोनों फोनों की कॉमन वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाली है। Vivo V40 की यह वेरिएंट 36,999 में मिल रही है, वही Motorola Edge 50 Pro का यह वेरिएंट 31,999 रुपए में आती हैं।

वीवो और मोटोरोला दोनों स्मार्टफोन में 5 हजार रुपए का अंतर देखा जा है। यदि बजट के हिसाब से देखा जाए तो मोटोरोला एज 50 प्रो अपने बजट का बेस्ड फोन माना जाएगा।

Leave a Comment