iQOO Z9 Turbo+ की जल्द हो सकती हैं एंट्री, 3C लिस्टिंग से पता चला मिल सकता है 80W फास्ट चार्जिंग

आइकू इन दिनों अपने iQOO Z9 सीरीज की नए स्मार्टफोन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। आइकू के तरफ से आने वाली यह मॉडल iQOO Z9 Turbo+ नाम के साथ बहुत ही जल्द सबसे पहले चीन के मार्केट में लॉन्च की जा सकती हैं।

iQOO Z9 Turbo+

आपको बता दे की IQOO ने अपने Z9 Turbo मॉडल को पहले ही चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है। आइए, चलिए आइकू जेड 9 टर्बो प्लस स्मार्टफोन के बारे में आई सभी जानकारी को डिटेल में जाने।

वही सबसे पहले हम इस स्मार्टफोन के बारे में आई नवीनतम 3सी लिस्टिंग डिटेल को देख लेते है।

iQOO Z9 Turbo+ 3सी लिस्टिंग

  • आइकू की आगामी स्मार्टफोन मॉडल iQOO Z9 Turbo+ को ब्रांड के द्वारा 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है।
  • iQOO के इस स्मार्टफोन मॉडल को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर V8073L0A1-CN, V8073L0E0-CN और V8073L0A1-CN के साथ साफ-साफ देखा जा सकता हैं।
  • इसके साथ ही यह भी सामने आया है की मॉडल नंबर V9082L0A1-CN वाला चार्जर 90W का होगा। लेकिन लीक के अनुसार आ रही जानकारी के मुताबित यह स्मार्टफोन 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आने की अधिक उम्मीद की गई है।

iQOO Z9 Turbo+ के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

iQOO Z9 Turbo+

आइकू जेड9 टर्बो प्लस के स्पेसिफिकेशंस के बारे में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा कुछ प्रमुख जानकारी शेयर किया गया है, जिसको हमने नीचे बता रखा है:-

डिस्प्ले :- iQOO Z9 Turbo+ स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5K रेजुलेशन वाली डिस्प्ले मिल सकती हैं। वही इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट वाला हो सकता हैं। इसके साथ ही लीक में यह भी सामने आया की इसमें ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता हैं।

प्रोसेसर :- बात करे iQOO Z9 Turbo+ स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस और प्रोसेसर की तो इसमें कंपनी MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर लगा सकता हैं। वही बात करे इसके बेस मॉडल आइकू जेड9 टर्बो की तो उसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगा हुआ है।

कैमरा :- आइकू की अपकमिंग स्मार्टफोन जेड9 टर्बो प्लस में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियल कैमरा दिया जा सकता हैं। जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अन्य कैमरा सेंसर दिया जा सकता हैं। वही इस स्मार्टफोन में ब्रांड 16MP की फ्रंट कैमरा पेश कर सकती हैं।

बैटरी :- iQOO Z9 Turbo+ में पॉवर बैकअप के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी दिया जा सकता हैं। इसके साथ ही इसको फोन के बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 80W की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिल सकती हैं।

रैम एवं स्टोरेज :- अब बात की जाए इस फोन के मेमोरी डिटेल की तो आपको बता दे की आइकू ने अपने जेड9 टर्बो में जो मेमोरी वेरिएंट दिया था, वही मेमोरी वेरिएंट के साथ ही इस स्मार्टफोन मॉडल को लॉन्च किया जा सकता हैं। जो बेस मॉडल में 12GB और 16GB रैम और 256GB और 512GB स्टोरेज दिया गया था।

iQOO Z9 Turbo की स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले :- आइकू द्वारा इसी वर्ष लॉन्च की गई iQOO Z9 Turbo फोन में 6.78 इंच की 2800 × 1260 पिक्सल 1.5K FHD+ रेजुलेशन वाली डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वही इस फोन का स्क्रीन 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती हैं।

कैमरा :- iQOO के तरफ से आने वाली Z9 Turbo मॉडल में डुअल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP की Sony LYT-600 मेन कैमरा और 8MP की अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वही कंपनी ने इस फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

प्रोसेसर :- बात करे iQOO Z9 Turbo के प्रोसेसर की तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट लगाया गया है। स्नैपड्रैगन का यह 4nm फेब्रिकेशन्स पर आधारित चिपसेट है। जो बहुत ही समूथ एक्सपेरिएंस का एहसास देता है।

रैम एवं स्टोरेज :- आइकू के तरफ से लॉन्च की गई आइकू जेड9 टर्बो की रैम और स्टोरेज की बात करे तो इसमें कंपनी ने 12GB और 16GB का रैम ऑपशन दिया है। वही इस स्मार्टफोन में 256GB और 512GB स्टोरेज ऑपशन मिल जाता हैं।

बैटरी :- iQOO Z9 Turbo स्मार्टफोन में पॉवर के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती हैं। यह स्मार्टफोन 80W की फास्ट चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करती हैं।

Leave a Comment