Infinix Zero 40 कई सेर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पॉट, इंडिया में जल्द हो सकता हैं लॉन्च, प्रोसेसर का भी खुलासा

Infinix स्मार्टफोन ब्रांड अपने नए मॉडल को लाने की तैयारी में लगा हुआ है। यह अपने ज़ीरो सीरीज के नए मॉडल को विस्तार करने में बहुत तेजी से मन बना रहा है।

Infinix Zero 40

मुख्य बात यह है की Infinix Zero 40 स्मार्टफोन को कई सेर्टिफिकेशन लिस्टिंग साइट पर स्पॉट किया गया है। इसमें स्मार्टफोन का मॉडल नंबर भी देखा जा सकता हैं।

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशंस भी दिख रही है, जिसकी जानकारी हमने आगे विस्तार से बतलाया है। आइए जानते है इस स्मार्टफोन के सभी लीक और लेटेस्ट लिस्टिंग के सभी डिटेल्स भी।

Infinix Zero 40 गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग

Infinix Zero 40
  • इंफिनिक्स के नए 4G स्मार्टफोन मॉडल को गूगल प्ले कंसोल पर लिस्टिंग के दौरान इसका मॉडल नंबर X6860 देखा जा सकता हैं।
  • आप X6860 मॉडल नंबर के लिए मॉडल का नाम Infinix Zero 40 4G साफ-साफ देख सकते है।
  • गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के दर्मियांन इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट होने की बात सामने आई है। इसमें माली जी-57 GPU होने की उम्मीद की गई है। इस प्रोसेसर में फोन को 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड मिल सकती हैं।
  • इस सेर्टिफिकेशन साइट द्वारा मिल रही जानकारी के मुताबिक इन्फिनिक्स अपने इस नए मॉडल में 1080x 2436 पिक्सल रेजुलेशन और 480 पिक्सल डेन्सिटी वाली स्क्रीन देगी।
  • इसके साथ ही गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के दर्मियांन इस स्मार्टफोन में 8GB रैम होने की खबर सामने आई है।
  • वही Infinix Zero 40 4G में Android 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम होने की जानकारी मिली है।

Infinix Zero 40 टीयूवी लिस्टिंग

  • TUV सेर्टिफिकेशन लिस्टिंग के दौरान इस स्मार्टफोन की नाम तो सामने नहीं आई है, लेकिन मॉडल नंबर X6860 को देखा गया है।
  • टीयूवी लिस्टिंग के सामने इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 4900mAh की बैटरी होने की खबर सामने आई है।
  • ऐसा उम्मीद किया जा सकता हैं की ब्रांड अपने Infinix Zero 40 4G के लॉन्च समय तक इसमें 5000mAh की बैटरी पेश कर सकती हैं।

Also Read – Samsung Galaxy Z Flip 6 VS Samsung Galaxy Z Flip 5 जाने कौन है ज्यादा दमदार, किसमे मिलेगी एडवांस फीचर्स

Infinix Zero 30 की स्पेसिफिकेशंस

इंफिनिक्स के इस नए मॉडल Infinix Zero 40 की स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आई है। आइए जबतक हम इसके पहले मॉडल Infinix Zero 30 के स्पेसिफिकेशंस को जान लेते है।

डिस्प्ले :- Infinix Zero 30 में 6.78 इंच की फुल HD+ रेजुलेशन वाली कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस् के साथ आती हैं। 

कैमरा :- इंफिनिक्स इस स्मार्टफोन में 108MP OIS मेन सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा देता है। इसमें 50MP की फ्रंट कैमरा मिल जाती हैं।

प्रोसेसर :- इंफिनिक्स ज़ीरो 30 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट 2.6GHz क्लॉक स्पीड के साथ आता हैं।

रैम एवं मेमोरी :- इस स्मार्टफोन मॉडल को 8GB एवं 12GB के साथ दो रैम वेरिएंट में लाया गया है। जिसमें 12GB तक की रैम एक्स्पैंडेबल फ़ीचर दिया गया था। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई थी।

बैटरी :- Infinix Zero 30 में 5000mAh की मैसीव बैटरी दी गई थी। जो 68W सुपरचार्जिंग के साथ आई थी। यह स्मार्टफोन को सिर्फ 30 मिनट में 80% तक चार्ज कर देता हैं।

कीमत :- इंफिनिक्स ज़ीरो 30 स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में अभी मात्र 22,999 रुपए है।

Leave a Comment