iQOO Z9 Lite 5G इंडिया में जल्द होने जा रही लॉन्च, BIS और ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर स्पॉट हुआ स्मार्टफोन

iQOO Z9 Lite 5G – आइकू स्मार्टफोन ब्रांड अपने Z9 सीरीज के नए मोबाइल को लाने की तैयारी में जुटा हुआ है। यह इस सीरीज की लाइट वर्जन को मार्केट में लाने के तैयारी कर रहा है।

iQOO Z9 Lite 5G

इस नए मॉडल को iQOO Z9 Lite 5G नाम से भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता हैं। यह खबर बहुत ही तेजी से इंटरनेट पर चल रही है, इसका कारण भी है की आइकू के इस स्मार्टफोन को भारतीय BIS सेर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है।

इसके साथ ही ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर स्पॉट हुआ है। ब्रांड अपने इस स्मार्टफोन को बहुत ही जल्द भारत में लॉन्च कर सकती हैं। आइए इस स्मार्टफोन के लिस्टिंग डिटेल्स को विस्तार से समझते हैं।

iQOO Z9 Lite 5G BIS और ब्लूटूथ एसआईजी साइट स्पॉट

  • आइकू के इस स्मार्टफोन मॉडल iQOO Z9 Lite 5G के नाम की पुष्टि ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग के समय सामने आया है। लिस्टिंग के समय इसके मॉडल नंबर को देखा जा सकता हैं।
  • आइकू जेड 9 लाइट 5जी स्मार्टफोन के लिस्टिंग के समय इसकी मॉडल नंबर I2306 दिखा है। जो काफी मैक्रो ब्लॉगिंग साइट पर भी बतलाया जा रहा है।
  • BIS सेर्टिफिकेशन साइट पर भी इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर I2306 के साथ लिस्टेड होने की बात सामने आई है।
  • इन दोनों सेर्टिफिकेशन साइट पर आइकू के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस या अन्य जानकारी सामने नहीं आई है।
  • इन सेर्टिफिकेशन साइटों पर लिस्टिंग से इस बात की ओर इशारा हो रही है की यह स्मार्टफोन बहुत ही जल्द भारत सहित अन्य बाजार में लॉन्च हो सकता हैं।

iQOO Z9x की स्पेसिफिकेशंस

iQOO Z9 Lite 5G

आइकू जेड 9 लाइट 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अभी समय लग सकता हैं। आइए हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई iQOO Z9x की स्पेसिफिकेशंस जानते हैं।

डिस्प्ले :- आइकू जेड 9एक्स में 6.72 इंच की 1080 x 2408 पिक्सल FHD+ रेजुलेशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली LCD पैनल डिस्प्ले दी गई है।

प्रोसेसर :- आइकू के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर लगाया गया है। इस ऑक्टा-कोर चिपसेट की प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.2GHz की है।

कैमरा :- आइकू अपने इस मॉडल में डुअल कैमरा दिया है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में 8MP की फ्रंट कैमरा मिल जाती हैं।

रैम व स्टोरेज :- iQOO Z9x स्मार्टफोन को 4GB, 6GB और 8GB तीन रैम ऑपशन में लाया गया है। इस स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता हैं।

बैटरी :- इस मॉडल में 6000mAh की बड़ी बैटरी दिया है। यह स्मार्टफोन 44W की फ्लैशचार्ज सपोर्ट करता है। जो 30 मिनट की चार्जिंग में 60% से अधिक चार्ज हो जाती हैं।

कीमत :- आइकू के तरफ से आने वाला यह मॉडल तीन वेरिएंट में आता है। iQOO Z9x के बेस वेरिएंट की कीमत सिर्फ ₹13,377 है। वही इसके 6GB और 8GB रैम की कीमत ₹14,766 और ₹16,899 है।

Leave a Comment