OPPO K12x इंडिया में जल्द होने जा रहा लॉन्च, 29 जुलाई को आ सकती है नजर, मिलेगी 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी

ओप्पो ब्रांड के तरफ से नए स्मार्टफोन लाए जाने की खबर सामने आ रही है। ब्रांड अपने K सीरीज के नए मॉडल को मार्केट में जल्द ही पेश कर सकती हैं।

OPPO K12x

यह स्मार्टफोन मॉडल OPPO K12x नाम से भारतीय बाजार में नजर आ सकता हैं। हालांकि ब्रांड ने इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं किया है।

कई ब्लॉगिंग वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन से जुड़ी काफी जानकारी देखने को मिल रही है। आइए ओप्पो की ओर से आने वाले नए मॉडल के बारे में सभी जानकारी डिटेल्स में जानते हैं।

OPPO K12x टीजर लॉन्च इन इंडिया

OPPO K12x स्मार्टफोन से जुड़ी टीजर को Flipkart माइक्रोसाइट पर देखा गया था। हालांकि अभी इस टीजर को आधिकारिक तौर से हटा दिया गया है, लेकिन इसका स्क्रीनशॉट अभी भी इंटरनेट पर खूब वाइरल हो रहा है।

ये स्क्रीनशॉट ओप्पो K12x मॉडल की ओर इशारा कर रही हैं। इस स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है।

ऐसा उम्मीद है की भारत में भी इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस सेम ही रहेगी। इसकी जानकारी हमने आगे विस्तार में बतलाया है, आइए इसको जानते हैं।

OPPO K12x की स्पेसिफिकेशंस (Expected)

OPPO K12x

डिस्प्ले :- OPPO K12x में 6.67 इंच की 2400 × 1080 पिक्सल FHD+ रेजुलेशन के साथ OLED पैनल वाली डिस्प्ले दी जा सकती हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट हो सकता हैं। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस् के साथ आ सकती हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता हैं।

प्रोसेसर & OS :- ब्रांड OPPO K12x मॉडल के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट दे सकता हैं। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें ग्राफिक के लिए Adreno 619 GPU हो सकता हैं। ओप्पो का यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित ColorOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता हैं।

कैमरा :- ओप्पो इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियल कैमरा पेश कर सकता हैं। OPPO K12x में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर ऑफर कर सकता हैं। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP की फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकती हैं।

रैम व मेमोरी :- OPPO K12x स्मार्टफोन को LPDDR4X पर आधारित 8GB और 12GB रैम ऑपशन में लाया जा सकता हैं। ब्रांड द्वारा इस स्मार्टफोन में रैम बूस्टर का भी फीचर दिया जा सकता हैं। इसमें UFS 2.2 पर आधारित 256GB और 512GB तक की स्टोरेज दी जा सकती हैं।

बैटरी :- ओप्पो के इस स्मार्टफोन में पॉवर के लिए 5500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती हैं। इस स्मार्टफोन के बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 80W SuperVOOC चार्जिंग स्पीड दी जा सकती हैं।

OPPO K12x की कीमत (Expected)

OPPO K12x के बेस वेरिएंट को चीन के बाजार में 1299 युआन में लाया गया है, जो भारतीय रुपए में करीब 14,900 रुपए के बराबर है।

इसको देखते हुए ऐसा समझा जा सकता हैं की ब्रांड द्वारा भारत में ओप्पो के12एक्स को 15 हजार से कम कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता हैं।

वही इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट 12GB + 512GB की कीमत 20 हजार से अधिक देखने को मिल सकती हैं।

Leave a Comment