25,000 की रेंज में ये 5 गेमिंग स्मार्टफोन है सबसे दमदार, अभी जाने लिस्ट में कौन-कौन है शामिल

यदि आप लोगो को भी मोबाइल गेमिंग करना पसंद है, और अपने लिए कम से कम कीमत में तगड़े स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे है तो आज के इस आर्टिकल में हमने 5 तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन मॉडल्स की लिस्ट बनाई है।

इस लिस्ट की सभी स्मार्टफोन मॉडल्स 25 हजार रुपए तक के बजट में मिल सकता हैं। जिसमें से कुछ 20 हजार से भी कम कीमत में मिल सकता हैं।

इस लिस्ट की पाँचों स्मार्टफोन आपको बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस देगी। वही यह हीट और बैटरी ड्रॉप को को अच्छे से मैनेज करेगा। आइए इस लिस्ट की सभी स्मार्टफोन मॉडल की स्पेसिफिकेशंस और उसकी कीमत को देख लेते है।

सबसे बेस्ट गेमिंग फोन अंडर ₹25,000

OnePlus Nord CE4

OnePlus Nord CE4

डिस्प्ले :- OnePlus Nord CE4 में 6.7 इंच की 1080 x 2412 पिक्सल FHD+ रेजुलेशन वाली Fluid AMOLED पैनल डिस्प्ले के साथ आती हैं। यह स्मार्टफोन पंच हॉल डिस्प्ले के साथ नजर आती हैं। इस स्मार्टफोन में 120Hz की फास्ट रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता हैं।

कैमरा :- वनप्लस के तरफ से आने वाली इस स्मार्टफोन में डुअल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है। वनप्लस नॉर्ड सीई4 में OIS सपोर्ट के साथ 50MP की Sony LYT-600 मेन कैमरा और 8MP की Sony IMX335 अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। वही, वनप्लस ने इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

प्रोसेसर :- OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 पॉवरफुल प्रोसेसर लगाया गया है। स्नैपड्रैगन के तरफ से आने वाला यह 4nm फेब्रिकेशन्स पर आधारित ऑक्ट-कोर चिपसेट है। इसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.63GHz एवं सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। इस स्मार्टफोन ने AnTuTu बेंचमार्क टेस्टिंग में 8,19,347 स्कोर हासिल किया है। वही इस फोन में ग्राफिक के लिए Adreno 720 GPU का सपोर्ट मिलता है।

रैम एवं मेमोरी :- रैम एवं मेमोरी की बात करे तो वनप्लस नॉर्ड सीई 4 स्मार्टफोन में 8GB रैम दिया गया है। यह स्मार्टफोन 128GB और 256GB वाले दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। वही वनप्लस के इस मॉडल में 8GB तक की वर्चुअल रैम का फ़ीचर भी दिया गया है।

बैटरी :- वनप्लस ने इस मॉडल में पॉवर बैकअप के लिए 5500mAh की बड़ी दिया है। यह स्मार्टफोन 100W की SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

प्राइस :- इंडिया में OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8GB + 128GB की कीमत 24,999 रुपए है। वही इसकी दूसरी वेरिएंट 8GB + 256GB की कीमत 26,999 रुपए है।

Infinix GT 20 Pro

Infinix GT 20 Pro

डिस्प्ले :- Infinix GT 20 Pro में 6.78 इंच की 2436 x 1080 पिक्सल Full HD+ रेजुलेशन वाली AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 144Hz की बहुत फास्ट रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता हैं। वही इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स की दी गई हैं।

कैमरा :- इन्फिनिक्स ने अपने GT 20 Pro स्मार्टफोन मॉडल में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया है। यह स्मार्टफोन 108MP मेन OIS कैमरा, 2MP की मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ आती हैं। वही ब्रांड ने इस फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है।

प्रोसेसर :- इन्फिनिक्स के इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो Infinix GT 20 Pro में Mediatek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन 3.1GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही ब्रांड ने इस फोन के गेमिंग परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए इसमें Pixelworks X5 Turbo डेडिकटेड गेमिंग चिप लगाया है। इस फोन ने AnTuTu टेस्ट में 9,36,985 AnTuTu स्कोर प्राप्त किया।

रैम एवं मेमोरी :- बात की जाए रैम और स्टोरेज की तो Infinix GT 20 Pro को LPDDR5X पर बेस्ड 8GB और 12GB रैम के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। वही यह स्मार्टफोन UFS 3.1 तकनीक वाले 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी :- पॉवर बैकअप के लिए इन्फिनिक्स जीटी 20 प्रो में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती हैं। यह स्मार्टफोन 45W तक के फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करता है। वही इस स्मार्टफोन में बाईपास चार्जिंग का फ़ीचर भी दिया गया है।

प्राइस :- भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो Infinix GT 20 Pro की 8GB + 256GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। वही इस स्मार्टफोन के 12GB + 256GB वाले वेरिएंट को 25,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Realme P1 Pro

Realme P1 Pro

डिस्प्ले :- Realme P1 Pro फोन में 6.7 इंच की 2412 x 1080 पिक्सल Full HD+ रेजुलेशन वाला कर्व्ड OLED डिस्प्ले आता हैं। इसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन की पीक ब्राइटनेस 950 निट्स की मिल जाती हैं।

कैमरा :- रियल के तरफ से आने वाली इस फोन के फोटोग्राफी की बात की जाए तो Realme P1 Pro में 50MP Sony LYT-600 मेन OIS कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ डुअल रियल कैमरा सेटअप मिलता है। वही रियल के इस फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिल जाता हैं।

प्रोसेसर :- Realme P1 Pro में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है। स्नैपड्रैगन का यह 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जिसके अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz तक की है। इस स्मार्टफोन में तापमान मैनेजमेंट के लिए 3D VC Cooling System का सपोर्ट दिया गया है। रियलमी के इस फोन ने AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 6,05,466 AnTuTu स्कोर हासिल किया है।

रैम एवं मेमोरी :- रियलमी पी1 प्रो स्मार्टफोन को 8GB और 12GB रैम के दो ऑपशन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को 128GB और 256GB स्टोरेज वाले दो मेमोरी वेरिएंट ऑपशन के साथ भी लाया गया है।

बैटरी :- रियलमी ने अपने इस P1 Pro मॉडल में 5000mAh की बैटरी पेश किया है। इस स्मार्टफोन के बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती हैं।

प्राइस :- Realme P1 Pro को मार्केट में तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की है, इसकी कीमत सिर्फ 19,499 रुपए है। वही इसके 8GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपए है। रियलमी के इस मॉडल की अंतिम वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आती हैं। इसकी कीमत भारत में मात्र 20,999 रुपए है।

Nothing Phone 2a

Nothing Phone 2a

डिस्प्ले :- नथिंग के तरफ से आने वाली Nothing Phone 2a में 6.7 इंच की 2412 x 1084 पिक्सल FHD+ रेजुलेशन वाली Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। नथिंग के इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, वही इस स्मार्टफोन में 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस् मिलती हैं।

कैमरा :- नथिंग ने अपने Nothing Phone 2a मॉडल में डुअल रियल कैमरा पेश किया है। इसमें 50MP Samsung GN9 मेन OIS कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल जाता हैं। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

प्रोसेसर :- नथिंग फोन 2ए में MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर लगाया गया है। मीडियाटेक का यह 4nm फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर चिपसेट है। इसमें 2.8GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड, 2GHz की सेकेंडरी क्लॉक स्पीड एवं 2GHz की टेर्टरी क्लॉक स्पीड मिलती हैं। नथिंग की इस स्मार्टफोन की AnTuTu बेंचमार्क को जब हमने टेस्ट किया तो इसने इस बेंचमार्क टेस्ट में 7,41,999 AnTuTu स्कोर प्राप्त किए।

रैम एवं मेमोरी :- Nothing Phone 2a में भी 8GB और 12GB का दो रैम ऑपशन मिलता है। नथिंग ब्रांड ने अपने इस स्मार्टफोन को 128GB और 256GB के दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।

बैटरी :- पॉवर और बैटरी बैकअप की बात करे तो नथिंग फोन 2ए फोन में 5000mAh की बैटरी लगाया गया है। यह स्मार्टफोन 45W के फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है।

प्राइस :- नथिंग के इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत की बात करे तो Nothing Phone 2a के बेस वेरिएंट 8GB + 128GB मेमोरी वाले ऑपशन की कीमत 23,999 रुपए है। इस फोन की 8GB + 256GB मेमोरी वाले वेरिएंट को 25,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वही नथिंग के इस फोन की तीसरी वेरिएंट 12GB + 256GB मेमोरी के साथ आती है, इसकी कीमत भारत में 27,999 रुपए रखी गई है।

Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion

डिस्प्ले :- Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन मॉडल में 6.7 इंच की 2400 x 1080 पिक्सल Full HD+ रेजुलेशन कर्व्ड इंडलेस एज pOLED डिस्प्ले मिलती हैं। मोटोरोला के तरफ से आने वाली यह स्मार्टफोन मॉडल 144Hz फास्टर रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, वही इसकी पीक ब्राइटनेस् 1600 निट्स की मिल जाती हैं।

कैमरा :- बात की जाए मोटोरोला के इस फोन की कैमरा क्वालिटी की तो Motorola Edge 50 Fusion में 50MP Sony Lytia 700C लेंस के साथ मेन OIS सेंसर और 13MP की अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ डुअल रियल कैमरा सेटअप मिल जाता हैं। इस स्मार्टफोन में 32MP की फ्रंट कैमरा मिलता है।

प्रोसेसर :- Motorola Edge 50 Fusion के परफॉर्मेंस को तगड़ा बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7s जेन 2 पॉवरफुल प्रोसेसर लगाया गया है। स्नैपड्रैगन के तरफ से आने वाले इस ऑक्टा-कोर चिपसेट की प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.4GHz और सेकेंडरी क्लॉक स्पीड 1.95GHz की मिलती हैं। इस स्मार्टफोन में ग्राफिक के लिए Adreno 710 GPU का सपोर्ट मिल जाता हैं। मोटो के इस स्मार्टफोन की जब AnTuTu बेंचमार्क की टेस्टिंग की गई तो इस फोन ने 6,20,648 AnTuTu स्कोर हासिल किया।

रैम एवं मेमोरी :- मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के रैम और स्टोरेज की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 8GB और 12GB रैम का ऑपशन उपलब्ध है। वही यह स्मार्टफोन 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं।

बैटरी :- पॉवर बैकअप के लिए मोटो ने अपने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दिया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 68W की टर्बो चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिलता है।

प्राइस :- भारत में Motorola Edge 50 Fusion फोन को दो मेमोरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत भारत में 22,999 रुपए रखी गई है। वही इसकी टॉप वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आती हैं। इस स्मार्टफोन मॉडल की कीमत भारत में 24,999 रुपए है।

Leave a Comment