Honor 300 Pro स्मार्टफोन की इमेज आई सामने, वायरल में देखें कैसा होगा डिजाइन

ऑनर स्मार्टफोन ब्रांड अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकता हैं। ब्रांड का यह स्मार्टफोन 300 सीरीज का मॉडल हो सकता हैं।

Honor 300 Pro

इस सीरीज में Honor 300 और Honor 300 Pro मॉडल को लाने की संभवाना है। यह खबर तेजी से ब्लॉगिंग वेबसाइट पर वायरल हो रही है।

ऐसा इसलिए क्योंकि ऑनर के इस मॉडल की तस्वीर वायरल में सामने आई है। इस स्मार्टफोन की डिजाइन में भी थोड़ा नया नजर आ रही है।

इसको वायरल इमेज में भी देखा जा सकता हैं। आइए आज के इस आर्टिकल में हम ऑनर के इस स्मार्टफोन की सभी लेटेस्ट जानकारी को जान लेते है।

Honor 300 Pro की तस्वीर (वायरल)

Honor 300 Pro
  • ऑनर के तरफ से आने वाली नई स्मार्टफोन Honor 300 Pro को लेकर CNMO जो चीन की वेबसाइट है, उसने इस स्मार्टफोन की तस्वीर शेयर किया है।
  • आप ऑनर के तरफ से आने वाली आगामी Honor 300 Pro की इमेज को इसके पहले लॉन्च की गई Honor 200 Pro से तुलना करके देख सकते है की इसमें एक अनोखा कैमरा डिजाइन मिल सकता हैं।
  • इससे पहली लॉन्च हुई स्मार्टफोन में पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया था, जो की नए मॉडल मॉडल थोड़ा अलग नजर आता है।
  • ऑनर की आगामी Honor 300 Pro मॉडल की कैमरा डिजाइन इसको Honor 200 Pro मॉडल से अलग लुक देता है, जिसके बाद सभी एक जैसा ही नजर आता है।
  • ऑनर 300 प्रो मॉडल में पीछे बैक पैनल पर मार्बल जैसा लुक दिख रहा है, जिसको ओशन स्यान कलर में प्रदर्शित किया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में आगे की तरफ पिल शेप पंच-होल कटआउट एवं इसके साथ ही कर्व्ड डिस्प्ले पेश किया जा सकता हैं। वही ऑनर के इस फोन में पॉवर एवं वोल्यूम बटन इसके राइट साइड में हो सकता हैं।
  • सामने आई वायरल में फिल्हाल Honor 300 Pro से जुड़ी इतना ही जानकारी देखने को मिली है। लेकिन अब ऐसा उम्मीद किया जा सकता है की इसकी बाकी स्पेसिफिकेशंस आने वाले कुछ ही समय में सामने आएंगे।

Honor 200 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले :- Honor 200 Pro में 6.78 इंच की FHD+ 2700 x 1224 रेजुलेशन वाली AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती हैं। इस स्मार्टफोन में Quad-Curved Floating Screen आती है वही इसकी स्क्रीन ग्लास मेटेरियल Aluminosilicate glass है।
  • कैमरा :- ऑनर के इस Honor 200 Pro मॉडल में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप आता है। इसमें 50MP मेन OIS सेंसर, 50MP टेलीफोटो कैमरा OIS सेंसर के साथ एवं 12MP की अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इस फोन में EIS+OIS स्टेबलाईजेशन मॉडल आता है। ऑनर के इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • प्रोसेसर & OS :- ऑनर अपने Honor 200 Pro फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 पॉवरफुल प्रोसेसर लगाया है। इस फोन में अड्रेनॉ 735 GPU का सपोर्ट दिया गया है। ऑनर के इस फोन RF Enhanced Chip HONOR C1+ दिया है। जो इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाता है। इस फोन में MagicOS 8.0 पर आधारित Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
  • रैम व स्टोरेज :- Honor 200 Pro स्मार्टफोन में 12GB की रैम दी गई है, वही इस स्मार्टफोन में 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया है।
  • बैटरी :- Honor 200 Pro मॉडल में 5200mAh बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 100W की SuperCharge फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती हैं। इसके साथ ही ऑनर के इस फोन में 66W की वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिलता है।

Leave a Comment