ऑनर स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro 5G नाम से मार्केट में मिल जाएगी।
ऑनर का यह स्मार्टफोन 89,999 रुपए की रेंज में आती है जिसके सामने Vivo X100 Pro, iPhone 15 Plus और Samsung Galaxy S24 जैसे एक से एक बेहतरीन स्मार्टफोन खड़े है।
अब इस प्राइस रेंज में देखना यह होगा की ऑनर का यह स्मार्टफोन क्या इन सभी स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता हैं।
आज के इस आर्टिकल में हमने इस स्मार्टफोन के बारे में 3-3 खूबियाँ एवं खामियां को बतलाया है, जिससे आप यह समझ पाएंगे की यह आपके लिए सही होगा या नहीं।
Honor Magic 6 Pro 5G की खूबियाँ
डिस्प्ले :- ऑनर के नए प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल Honor Magic 6 Pro 5G में 1280 x 2800 पिक्सल Full HD+ रेजुलेशन वाली 6.8 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले Quad-Curved Floating Screen के साथ आती हैं। ऑनर के इस फोन का स्क्रीन 19.69:9 अस्पेक रेशिओं के साथ 1-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले कॉर्नर रोऊंडेड डिजाइन, 5000 निट्स की डिस्प्ले सहित डॉल्बी विजन सपोर्टिंग के साथ मिलती हैं। इसकी डिस्प्ले की बड़ी खासियत यह है की इसमें NanoCrystal Shield का प्रयोग किया गया है, जो स्मार्टफोन के गिरने पर भी इसके डिस्प्ले को बहुत अच्छी सुरक्षा देता हैं।
कैमरा :- Honor Magic 6 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में f/1.4-f/2.0 अपर्चर पर बेस्ड 50MP की मेन OIS सेंसर कैमरा, f/2.0 अपर्चर पर आधारित 50MP की अल्ट्रा-वाइड कैमरा एवं f/2.6, 2.5x Optical Zoom, 100x Digital Zoom वाला 180MP Periscope Telephoto OIS सेंसर कैमरा का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की मदद से 4K पर 60FPS तक की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती हैं।
वही ऑनर मैजिक 6 प्रो 5जी प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर पर बेस्ड 50MP की फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 3D Depth Camera के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 3D Face Unlock तकनीक के साथ आती हैं।
बैटरी :- ऑनर ब्रांड ने अपने Honor Magic 6 Pro 5G स्मार्टफोन में 5600mAh की बड़ी बैटरी दिया है। इस फोन में लिथियम पॉलीमर बैटरी, जो ऑनर के तरफ से आने वाली सेकंड जेनरेशन सिलिकॉन कार्बन बैटरी है, उसका सपोर्ट मिल जाता हैं। यह स्मार्टफोन 80W SuperCharge वायर चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ऑनर के इस स्मार्टफोन में 66W Wireless SuperCharge आती हैं।
इस स्मार्टफोन में आने वाली बैटरी को इलेक्ट्रिक व्हीकल से प्रेरित होकर कंपनी ने इसमें HONOR E1 Power Enhanced Chip लगाया है जो विपरीत परिस्थिति में भी अच्छे से काम कर सकता हैं। इसमें आने वाली खास तकनीक स्मार्टफोन को 10% बैटरी रहने पर भी -20° तापमान पर भी बिल्कुल सटीक काम करने सक्षम बनाती हैं।
Honor Magic 6 Pro 5G की खामियां
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) :- ऑनर के तरफ से आने वाला स्मार्टफोन मॉडल Honor Magic 6 Pro 5G में Android 14 पर बेस्ड MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस समय यह OS बहुत ही एडवांस माना जा सकता हैं।
लेकिन आज के समय में दूसरे स्मार्टफोन ब्रांड 3-4 वर्ष का OS अपग्रेड देती है, जो अभी से ही एंड्रॉयड 16 और एंड्रॉयड 17 के लिए तैयार रहता है। लेकिन ऑनर के इस स्मार्टफोन में इसकी कमी काफी महसूस होती हैं।
प्राइस :- आपको बता दे की Honor Magic 6 Pro 5G स्मार्टफोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में काफी बेहतरीन है, लेकिन इसकी कीमत ब्रांड को थोड़ा परेशानी में डाल सकता हैं।
ऐसा नहीं बोला जा सकता की ऑनर का यह स्मार्टफोन बहुत ओवर प्राइस में मिल रहा, दरसल बात यह है की ऑनर ब्रांड भारत में काफी दिनों से खामोश था।
अब ऐसे में लगभग 90 हजार रुपए तक की कीमत का स्मार्टफोन लेना लोगों को कुछ जमेगा नहीं। आज के समय में इस प्राइस रेंज में एक से एक बेहतरीन स्मार्टफोन मॉडल इसको टक्कर देता हैं।
हमारे विचार से अभी कंपनी को भारत के आम लोगों पर पकड़ बनाने की जरूरत थी। इतनी हाई रेंज की कीमत में लोग इस स्मार्टफोन को लेने में थोड़ा हिचकिचा सकते है। ऐसे में स्मार्टफोन की सेल में गिरावट भी देखने को मिल सकती हैं।
ऑफ्टर सेल सर्विस :- ऐसा नहीं है की ऑनर की सर्विस क्वालिटी खराब है, लेकिन इस ब्रांड की सर्विस सेंटर्स अभी भारत में काफी कम है। इसकी पहुँच अभी फिल्हाल बड़े शहरों में अधिक है।
ऐसे में इसकी टक्कर की स्मार्टफोन ब्रांड की ऑफ्टर सेल सर्विस क्वालिटी भी काफी अच्छी एवं छोटे-बड़े शहरों में भी पहुँच देखने को मिल जाती हैं। इस लिए इस स्मार्टफोन के लिए यह समस्या भी थोड़ा परेशानी खड़ा कर सकता हैं।
वैसे Honor Magic 6 Pro 5G स्मार्टफोन की ऑफ्टर सेल सर्विस देखने लायक हो सकता हैं। आपको बता दे की इस स्मार्टफोन की सेल Amazon पर होने वाली है।