ऑनर स्मार्टफोन ब्रांड की ओर से नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की खबर दे दी गई है। यह स्मार्टफोन ऑनर X50i का अपग्रेड होने वाला है। इस स्मार्टफोन को Honor X60i नाम से सबसे पहले इसके होम मार्केट चीन में लॉन्च किया जाएगा।
जिसकी सारी तैयारी ब्रांड के द्वारा पूरी कर ली गई है। इसके बाद ब्रांड अपने इस मॉडल को ग्लोबल लॉन्च करेगी। ऑनर के इस स्मार्टफोन की डिजाइन प्रीमियम और लूक धांसू लगती हैं।
आइए इस आर्टिकल में हम से स्मार्टफोन से जुड़ी सभी जानकारी जैसे फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत जानेंगे। इसलिए आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर देखे।
Honor X60i की स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले :- Honor X60i में 6.7 इंच की 2412×1080 पिक्सल FHD+ रेजुलेशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 90Hz की रिफ्रेश रेट मिलती हैं। ऑनर के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती हैं। ऑनर ब्रांड ने इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
कैमरा :- ऑनर के तरफ से आने वालो नए स्मार्टफोन मॉडल में कमाल की कैमरा क्वालिटी मिल जाएगी। Honor X60i में डुअल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP + 2MP बैक कैमरा मिलता है। वही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग जैसे उपयोगों के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा आता हैं।
प्रोसेसर :- इस स्मार्टफोन को तगड़ा परफॉर्मेंस देने के लिए ब्रांड के तरफ से Honor X60i में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.4GHz की क्लॉक स्पीड के साथ आती हैं। इसमें बेहतरीन ग्राफीक के लिए Mali-G57 MC2 GPU का सपोर्ट मिलता है।
रैम एवं स्टोरेज :- ऑनर के तरफ से आने वाला Honor X60i में तीन मेमोरी वेरिएंट लाया गया है। इसमें 8GB एवं 12GB तक की रैम ऑपशन दिया गया है। वही ब्रांड ने इसमें 256GB एवं 512GB तक की स्टोरेज पेश की हैं। इस स्मार्टफोन मॉडल में 8GB की वर्चुअल रैम का फीचर्स मिलता है, जिससे की स्मार्टफोन में 20GB तक की रैम की जा सकती हैं।
बैटरी :- ऑनर के इस नए स्मार्टफोन में पॉवर बैकअप के लिए ब्रांड ने इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दिया है। इस स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 35W की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम :- अब बात करे स्मार्टफोन के OS की तो ऑनर एक्स60आई में Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाएगा।
अन्य :- ऑनर के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग, ब्लूटूथ 5.1, डुअल माइक नॉइज रिडक्शन जैसे अहम फीचर्स मिल जाते हैं।
Also Read –
- POCO F6 Deadpool Edition आ गया भारत में, जानिए क्या है अहम फीचर्स और कितना है दाम
- Realme 13 Pro 5G की इंडिया में जल्द हो सकती एंट्री, BIS, TUV सहित कई सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट
Honor X60i की कीमत
ऑनर के इस स्मार्टफोन को मार्केट में तीन वेरिएंट ऑपशन में लाया गया है, जिसकी कीमत भी इसके स्पेसिफिकेशंस के आधार पर अलग-अलग है। आइए एक-एक करके देखते हैं।
- Honor X60i के बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आती हैं। इसकी कीमत चीन में 1,399 युआन है। जो भारत के 16,160 रुपए के बराबर है।
- इस स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है, जो 1,599 युआन में आता हैं। इसकी कीमत भारत में करीब 18,480 रुपए होगी।
- वही इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम एवं 512GB स्टोरेज दिया गया है। जो 1,799 युआन में मिलेगा। भारतीय रुपए में इसकी कीमत ₹20,700 के बराबर होगी।
Honor X60i स्मार्टफोन मॉडल को कोरल पर्पल, क्लाउड ब्लू, मून शैडो व्हाइट और मैजिक नाइट ब्लैक चार कलर्स ऑपशन में लाया गया है। इस स्मार्टफोन को 2 अगस्त से चीन के मार्केट में आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता हैं।