इंफिनिक्स ब्रांड अपने ज़ीरो सीरीज के नए स्मार्टफोन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज की आने वाली नई मॉडल Infinix Zero 40 5G नाम से पेश की जाएगी।
इस स्मार्टफोन को गीकबेंच और एफसीसी साइट पर लिस्टिंग के समय स्पॉट किया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की डिजाइन का पता चला है।
इसकी विस्तार से जानकारी हमने आगे आर्टिकल में बतलाया है। आइए इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन की सभी लिस्टिंग साइटों से आ रही जानकारी को देखते हैं।
Infinix Zero 40 5G गीकबेंच लिस्टिंग
- इंफिनिक्स के ज़ीरो सीरीज के नए मॉडल Infinix Zero 40 5G को गीकबेंच लिस्टिंग साइट पर मॉडल नंबर X6861 के साथ देखा गया है।
- इस स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर में 1096 एवं मल्टी-कोर में 3274 स्कोर गैन किया है।
- इस लिस्टिंग साइट से आ रही जानकारी के अनुसार इंफिनिक्स अपने ज़ीरो 40 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर पेश कर सकता हैं।
- गीकबेंच साइट के मुताबिक इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन मॉडल में 12GB तक की रैम दी जाने की बात सामने आई है।
- इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर आधारित हो सकती हैं।
Infinix Zero 40 5G एफसीसी लिस्टिंग
- एफसीसी लिस्टिंग साइट पर भी Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन को मॉडल नंबर X6861 के साथ स्पॉट किया गया है।
- इस लिस्टिंग साइट के अनुसार भी इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम होने की खबर सामने आई है।
- इसके साथ ही इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज होने की लेबल को देखा जा सकता हैं।
- इंफिनिक्स के इस नए स्मार्टफोन मॉडल को पोलर ब्लैक कलर में लाने की बात सामने आई है। हालांकि ऐसा उम्मीद है की लॉन्च के समय तक इसकी और भी कलर ऑपशन और मेमोरी ऑपशन दी जा सकती हैं।
Also Read –
- OnePlus 12 5G स्मार्टफोन को खरीदने का सबसे अच्छा मौका, पूरे 7,000 रुपए सस्ता हुआ फोन, जाने कहाँ और कैसे मिल रहा डिस्काउंट
- धाकड़ लुक और तगड़े फीचर्स के साथ ग्लोबली लॉन्च हुआ OPPO Reno 12F, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और 8GB रैम
- Samsung Galaxy Z Flip 6 VS Samsung Galaxy Z Flip 5 जाने कौन है ज्यादा दमदार, किसमे मिलेगी एडवांस फीचर्स
Infinix Zero 40 5G की डिजाइन (एफसीसी लिस्टिंग)
एफसीसी लिस्टिंग साइट पर सामने आई डिजाइन के अनुसार इसके जानकारी नीचे दी गई है, जो एक-एक पॉइंट करके है।
- Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन की बैक पैनल पर एक LED फ्लैश के साथ गोल कैमरा मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता हैं।
- स्मार्टफोन के बैक पैनल में टॉप लेफ्ट कार्नर पर एक और छोटा-सा गोल कटआउट दिया गया है। लेकिन इसे किस लिए दिया गया यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
- लिस्टिंग के अनुसार यह स्मार्टफोन मॉडल 164 x 74 x 8 मिमी डायमेंशन का हो सकता है।
इन्फिनिक्स के इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसको Infinix Zero 30 5G की रेंज तक भारत में लॉन्च किया जा सकता हैं। आपको हम याद दिला दे की इन्फिनिक्स ज़ीरो 30 की कीमत अभी भारत में 22,999 रुपए है।
नोट :- Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन के बारे में ब्रांड द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।