सस्ते कीमत में फ्लिप फोन के लिए हो जाए तैयार, Infinix Zero Flip अगले महीने होगा लॉन्च, जाने सभी डिटेल

यदि आप लोगों को भी फ्लिप फोन काफी पसंद है तो अब मार्केट में Infinix अपने फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। आपको बता दे की इन्फिनिक्स अपने सस्ते कीमत में डिवाइस को लॉन्च करने के लिए बहुत प्रसिद्ध है।

इसने ऑफिशली अपने फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने का कंफर्म कर दिया है। इन्फिनिक्स ने X (ट्वीटर) पर अपने पहले Infinix Zero Flip स्मार्टफोन के बारे में पोस्ट करके जानकारी दी है।

यह फ्लिप फोन भी बाकी सभी ब्रांड की प्रीमियम फ्लिप फोन के फीचर्स के जैसे लैस होगा। लेकिन इसकी कीमत उन ब्रांड के मुकाबले काफी कम देखने को मिल सकती हैं।

आइए, इन्फिनिक्स ज़ीरो फ्लिप स्मार्टफोन से जुड़ी सभी जानकारी को विस्तार से देखते हैं।

Infinix Zero Flip का लॉन्च हुआ कंफर्म

Infinix Zero Flip

Infinix स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने ऑफिशल X (ट्वीटर) हैंडल से एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें कंपनी ने अपने पहले फ्लिप स्मार्टफोन Infinix Zero Flip को बहुत जल्द पेश करने की जानकारी दी है।

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कुछ असाधारण आने वाला है। एक ऐसा डिवाइस जो फोन की क्षमताओं को बदल देगी।

इन्फिनिक्स इनोवेशन के अगले अध्याय के लिए बने रहे। फिलहाल इस पोस्ट में इन्फिनिक्स ज़ीरो फ्लिप के लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी नहीं बतलाई गई है।

Infinix Zero Flip की डिजाइन देखें

इन्फिनिक्स ब्रांड के द्वारा पोस्ट की गई टीजर में केवल Infinix Zero Flip के ब्लैक वेरिएंट का खुलासा किया गया है। वही इसकी अन्य किसी भी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी को साझा नहीं किया गया है। लेकिन Chughatai Mobile द्वारा इस स्मार्टफोन की एक दूसरी तस्वीर साझा किया है, जिसमें वायलेट गार्डन रंग को भी साफ देखा जा सकता हैं।

जारी की गई पोस्ट में यह पुष्टि किया गया है की Infinix Zero Flip में 3.64 इंच का कवर OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। जो 120Hz तक की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वही इसकी सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा। इसके साथ ही “जीरो-गैप हिंज” फोल्डेबल डिस्प्ले पर न्यूनतम क्रीज पर भी ध्यान दिया जाएगा।

इन्फिनिक्स का यह फोन व्लॉगिंग-केंद्रित डिवाइस होने वाला है, जो यूजर्स को एक ही साथ रियल और फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड करने का फीचर्स देगा। Infinix Zero Flip में भी यूजर्स को Infinix Zero 40 5G की तरह ही Go Pro जैसी सुविधाओं मिलेगी।

इन्फिनिक्स ज़ीरो फ्लिप में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता हैं। इस फोन के नीचे की तरफ सिम स्लॉट, एक माइक्रोफोन, USB-C पोर्ट और स्पीकर दिया गया है। वही इसकी उपरी किनारा पर एक सेकेंडरी माइक्रोफोन लगाया गया है। इन्फिनिक्स Zero Flip की डिजाइन काफी हद तक Phantom V Flip 2 जैसी नजर आती हैं।

Infinix Zero Flip की स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

Infinix Zero Flip

डिस्प्ले :- कई लीक में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार Infinix Zero Flip में 6.x इंच की LTPO डिस्प्ले होने की बात सामने आई है। जिसमें 120Hz तक की फास्ट रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता हैं।

रैम एवं स्टोरेज :- इस फ्लिप स्मार्टफोन के स्टोरेज एवं रैम की बात करे तो ब्रांड इस मॉडल में 8GB की रैम एवं 512GB की स्टोरेज पेश कर सकती हैं।

कैमरा :- Infinix Zero Flip स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करे तो इस फोन में डुअल रियल कैमरा का सपोर्ट एवं सिंगल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जा सकता हैं।

प्रोसेसर :- लीक और रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आया की Zero Flip स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर लगाया जा सकता हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम :- इस फोन की OS की बात करे तो इसमें Android 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिल सकता हैं।

बैटरी एवं चार्जिंग :- वही इन्फिनिक्स ब्रांड अपने इस फ्लिप स्मार्टफोन में 4720mAh की बैटरी पेश कर सकती हैं। जिसको स्पीड से चार्ज करने के लिए 70W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता हैं।

Infinix Zero Flip लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस रेंज

  • Infinix Zero Flip स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करे तो अभी ऑफिशली इसकी डेट कंफर्म नहीं किया गया है, हालांकि यह उम्मीद किया जा रहा है की इसको अगले महीने अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता हैं।
  • इन्फिनिक्स Zero Flip स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इसको ब्रांड करीब 50,000 रुपए तक के आस-पास में लॉन्च कर सकती हैं।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे की टेक्नो ने भी अपने पहले स्मार्टफोन को सस्ते कीमत में ही लॉन्च किया था, तो ऐसा उम्मीद कर सकते है की Infinix Zero Flip भी ऐसे ही आ सकता हैं।

Leave a Comment