भारतीय स्मार्टफोन बाजार में भारतीय ब्रांड Itel आज-कल एक से एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इसका फोन स्टाइलिश और धांसू लुक के साथ ही जबर्दस्त फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता हैं।
वही इस ब्रांड के स्मार्टफोन की कीमत भी भारतीय बाजार में सबसे कम होती हैं। ऐसे ही कुछ दिनों से Itel P65 को कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा रहा है।
लेकिन ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को ऑफिशली कंफर्म कर दिया है। आईटेल ब्रांड ने अपने Itel P65 मॉडल की स्पेसिफिकेशंस और इसके फीचर्स को अपने वेबसाइट पर दिखा दिया है।
वही इस स्मार्टफोन के शानदार लुक की इमेज भी देखने को मिल जाती हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Itel P65 की डिजाइन एवं कलर्स
आईटेल ब्रांड का Itel P65 मॉडल स्टाइलिश साइबर डिजाइन में आने वाला है, इस स्मार्टफोन को साइबर शील्ड और ब्रश्ड मेटैलिक टेक्सचर के साथ देखा जा सकता है।
ब्रांड ने अपने इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर एक स्लीक रिंग लाइट पेश की है। जो स्मार्टफोन की खूबसूरती बढ़ाती है। इसकी ये लाइट नोटिफिकेशन आने, फोन चार्ज होने एवं गेमिंग के समय ग्लो करती हैं।
आईटेल का यह स्मार्टफोन स्टाइलिश साइबर टाइटेनियम, साइबर ब्लैक एवं साइबर ब्लेज़े जैसे तीन कलर्स ऑपशन में नजर आया है। स्मार्टफोन के ये तीनों कलर्स देखने में बहुत ही प्रीमियम लगते हैं।
Itel P65 की स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले :- आईटेल अपने नए फोन मॉडल Itel P65 में 6.7 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली पंच-हॉल डिस्प्ले डिस्प्ले दे वाली है। इस स्मार्टफोन में 240Hz की इंस्टैंट टच सैम्पलिंग रेट मिल जाएगी। इसके साथ ही ब्रांड के द्वारा इस फोन में Dynamic Bar 2.0 का फ़ीचर दिया गया है।
प्रोसेसर :- आईटेल के इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Unisoc T615 SoC चिपसेट का सपोर्ट मिल जाता हैं। जो बजट स्मार्टफोन के हिसाब से काफी अच्छा परफॉर्मेंस निकाल करके देता हैं।
कैमरा :- Itel P65 में कंपनी ने बैक में 50MP की अल्ट्रा क्लीयर रियल कैमरा पेश किया है। जो 10X सुपर जूम के साथ देखने को मिल जाती हैं। इसकी कैमरा क्वालिटी इस फोन के बजट के हिसाब से अच्छा माना जा सकता हैं। वही, आईटेल ब्रांड ने अपने इस फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया है।
रैम और स्टोरेज :- आईटेल का यह स्मार्टफोन मार्केट में तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ देखने को मिलने वाली है। Itel P65 में पहला वेरिएंट 256GB ROM + 12(6+6)GB RAM, वही दूसरा वेरिएंट 128GB ROM + 16(8+8)GB RAM इसके साथ ही तीसरा वेरिएंट 128GB ROM + 8(4+4)GB RAM के साथ आएगी।
ऑपरेटिंग सिस्टम :- आईटेल पी 65 फोन में ब्रांड के द्वारा Itel OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया जाएगा।
बैटरी एवं चार्जिंग :- आईटेल के Itel P65 स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। यह स्मार्टफोन बाईपास चार्जिंग तकनीक के साथ आने वाली है। इस स्मार्टफोन में 18W की फास्ट पॉवरचार्ज (टाइप-C) चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाएगा। इसके साथ ही ब्रांड इस फोन के साथ 2400mAh की फ्री बैटरी केस भी देने वाली है। कंपनी ऐसा दावा करती है की इसको मात्र 30 मिनट में 40% एवं 85 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकता हैं।
अन्य :- आईटेल के इस फोन में AI कैमरा फीचर्स, iBoost Gaming Engine, Atom Storage Tech, AI चार्जिंग मोड, मल्टीफंक्शनल NFC जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले है।
Also Read –
- इंडिया में लॉन्च हुई Honor Magic 6 Pro 5G, जाने इसके खूबियाँ एवं खामी, इस प्राइस में क्या होगा आपके लिए बेहतर?
- Realme 13 की कंफर्म हुई लॉन्च डेट, 7 अगस्त को ग्लोबल मार्केट में होगी एंट्री, जाने इसके सभी स्पेसिफिकेशंस
Itel P65 की कीमत
Itel P65 स्मार्टफोन को अभी पाकिस्तान के वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन की अभी कंफर्म कीमत ऑफिशली नहीं बतलाई गई है।
ऐसा अनुमान लगाया जा सकता हैं की यह स्मार्टफोन मॉडल भी इसके बाकी मॉडल्स के जैसे 15 हजार से कम कीमत तक देखने को मिल सकता हैं।