ओप्पो कंपनी स्मार्टफोन बाजार में काफी लोकप्रियता हासिल कर चुका है। इसका स्मार्टफोन ग्राहकों को खूब पसंद भी आता हैं। इस ब्रांड ने अपने नए स्मार्टफोन सीरीज का विस्तार कर दिया है।
ब्रांड ने Oppo A3 सीरीज के अंतर्गत Oppo A3 4G और Oppo A3x 4G मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस बहुत ही बेहतरीन मिलती हैं।
वही यह स्मार्टफोन मार्केट में काफी सस्ते कीमत के साथ बाजार में देखने को मिलेंगे। आइए आज के इस आर्टिकल में हम इस स्मार्टफोन की सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को जानते हैं। इसका साथ ही इसके प्राइस पर भी नजर डालते चलेंगे।
Oppo A3 और A3x स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले :- Oppo A3 4G और Oppo A3x 4G स्मार्टफोन मॉडल में 6.67 इंच की HD+ LCD पैनल वाली डिस्प्ले मिलती हैं। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 90Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। वही ओप्पो के इस फोन में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस् दिया गया है।
Oppo A3 4G के कैमरा :- इस स्मार्टफोन के कैमरा और फोटोग्राफी की बात की जाए तो Oppo A3 4G स्मार्टफोन में 50MP का AI वाला रियल कैमरा देखने को मिलता है। वही ओप्पो के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo A3x 4G के कैमरा :- वही Oppo A3x 4G स्मार्टफोन के फोटोग्राफी की बात करे तो इस स्मार्टफोन मॉडल में 8MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल जाता हैं। इसी के साथ इस फोन में भी ब्रांड ने 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया है।
प्रोसेसर :- ओप्पो ब्रांड ने अपने दोनों फोंस मॉडल के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इन स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर लगाया है। वही इसके ग्राफीक के समूथ बनाने के लिए इन फोंस में Adreno 610 GPU का सपोर्ट मिलता है।
ओएस :- Oppo A3 और A3x दोनों ही स्मार्टफोन में Android 14 पर आधारित ColorOS 14.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
रैम एवं स्टोरेज :- अब बात करे ओप्पो के इस स्मार्टफोन के मेमोरी स्पेक्स की तो ब्रांड ने अपने इन मॉडल्स में LPDDR4X पर आधारित 8GB तक की रैम पेश की है। वही फ़ोटो, वीडियो और फाइल्स के लिए 256GB तक की eMMC 5.1 पर आधारित इंटरनल स्टोरेज मिलती हैं।
बैटरी :- पॉवर बैकअप की बात की जाए तो Oppo A3 और A3x दोनों ही स्मार्टफोन मॉडल्स में 5100mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती हैं। ओप्पो के इन स्मार्टफोन को तेज चार्ज करने के लिए 45W की फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिल जाता हैं।
अन्य :- ओप्पो के इन स्मार्टफोन में इन सब फीचर्स के अलावा बात की जाए तो इस फोन में NFC का सपोर्ट, WiFi 5, ब्लूटूथ 5 जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिल जाते हैं।
Oppo A3 और A3x की कीमत
- ओप्पो स्मार्टफोन ब्रांड ने मलेशिया ग्लोबल साइट पर अपने Oppo A3x 4G मॉडल को प्राइस के साथ लिस्ट कर दिया है।
- ओप्पो ए3एक्स 4जी स्मार्टफोन को मार्केट में तीन मेमोरी वेरिएंट के साथ लाया गया है। इसमें सबसे बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत RM399 है, जो भारत के करीब 7500 रुपए के बराबर है।
- वही A3x का दूसरा वेरिएंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आती हैं। इस वेरिएंट की कीमत RM499 यानी 9500 रुपए है।
- वही ओप्पो के इस मॉडल की आखरी वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज से लैस है। जिसको मार्केट में RM599 यानी 11,200 रुपए के करीब लिस्ट किया गया है।
- वही बात करे Oppo A3 4G मॉडल की तो इस स्मार्टफोन को अभी मात्र साइट पर लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत की खुलासा अभी नहीं हुई है। ब्रांड इसकी कीमत को जल्द ही सार्वजनिक करेगी।