POCO F6 Deadpool Edition आ गया भारत में, जानिए क्या है अहम फीचर्स और कितना है दाम

Poco अपने स्मार्टफोन के नए मॉडल को खास भारत में लॉन्च करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन पोको और मार्वल के साझेदारी के बाद देखने को मिलेगी।

POCO F6 Deadpool Edition

शाओमी की सबब्रांड पोको कंपनी POCO F6 Deadpool Edition लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन की डिजाइन देखने में बहुत ही खूबसूरत नजर आती हैं।

इस फोन के बैक पैनल पर डेडपूल और वूल्वरिन का बेहतरीन फ़ोटो रहेगा। चलिए इस स्मार्टफोन के सभी खास फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस को जानते है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की कीमत भी देखेंगे।

POCO F6 Deadpool Edition की खासियत

शाओमी की सबब्रांड पोको द्वारा लाई गई नई POCO F6 Deadpool Edition स्मार्टफोन के पीछे कवर पर डेडपूल और वूल्वरिन की शानदार फ़ोटो नजर आती हैं।

इसके LED फ्लैश लाइट में वूल्वरिन की आँखे जैसे डिजाइन दिया गया है। वही किनारे पर रेड-ब्लैक थीम की कलर नजर आती हैं। इसके साथ ही सिम निकालने वाले एजेक्तर को डेडपूल के मास्क के आकर में लाया गया है।

साथ ही फोन के बॉक्स के चार्जर पर इसका लोगो भी नजर आता हैं। यह स्मार्टफोन मॉडल बहुत ही खूबसूरत नजर आता हैं।

POCO F6 Deadpool Edition की स्पेसिफिकेशंस

POCO F6 Deadpool Edition

Display :- पोको के इस POCO F6 Deadpool Edition स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 2712 x 1220 पिक्सल Full HD+ रेजुलेशन वाली 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलती हैं। इसका स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं। पोको ने इसमें 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दिया है। इसके स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन मिल जाता हैं।

Camera :- POCO F6 Deadpool Edition में 50MP Sony OIS प्राइमरी सेंसर एवं 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। वही इस स्मार्टफोन में ब्रांड ने 20MP की फ्रंट कैमरा दिया है। जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे सुविधा का आनंद लिया जा सकता हैं।

Processor :- पोको एफ 6 डेडपूल एडिशन स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। स्नैपड्रैगन का यह ऑक्टा-कोर चिपसेट 4nm TSMC पर आधारित हैं, जो 3.0GHz की क्लॉक स्पीड पर भी काम करने में सक्षम हैं।

RAM & Memory :- पोको ब्रांड ने अपने इस डेडपूल एडिशन स्मार्टफोन में 12GB रैम पेश किया है। यह स्मार्टफोन 256GB की इंटरनल स्टोरेज में आती हैं।

Battery :- पोको के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती हैं। इस स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 90W की फास्ट चार्जिंग स्पीड आती हैं।

अन्य :- इस स्मार्टफोन में खास फीचर्स की बात करे तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन, वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP64 की रेटिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

Also Read – OPPO K12x इंडिया में जल्द होने जा रहा लॉन्च, 29 जुलाई को आ सकती है नजर, मिलेगी 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी

POCO F6 Deadpool Edition की कीमत

पोको ब्रांड की यह स्मार्टफोन बहुत ही जल्द भारत में सेल के लिए आ जाएगी। इस POCO F6 Deadpool Edition में 12GB + 256GB रैम व स्टोरेज वेरिएंट आया है।

इसकी कीमत ₹33,999 रुपए बताई जा रही हैं। यह स्मार्टफोन स्टॉक में आने के बाद कुछ सस्ता हो सकता हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन पर बैंक डिस्काउंट ऑफर भी मिल सकता हैं।

Leave a Comment