रियलमी ने 5000mAh की बड़ी बैटरी और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ एक नया स्मार्टफोन रियलमी 11 प्रो लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 100MP का प्रोलाइट कैमरा मिलता है, जो 2x इन सेंसर जूम के साथ आता है।
फोन का बैटरी परफॉर्मेंस काफी अच्छा है, जिससे फोन मात्र 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। इस स्मार्टफोन में Mali-G68 का ग्राफिक्स दिया गया है। रियलमी के इस फोन का वजन 183 ग्राम तथा डायमेंशन 73.9×161.7×8.2mm है।
तो आइए इस आर्टिकल में Realme 11 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Realme 11 Pro Smartphone Features And Specification
Camera – रियलमी 11 प्रो स्मार्टफोन में f/1.75 अपर्चर के साथ 100MP OIS प्रोलाइट कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का पोट्रेट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 16MP का Selfie Camera दिया गया है।
Display – रियलमी के इस फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियों 93.65%, रेजोल्यूशन 2412×1080 (FHD+) तथा 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
RAM And ROM – रियलमी 11 प्रो स्मार्टफोन में 8GB/12GB रैम के साथ 128GB/256GB का बड़ा स्टोरेज दिया गया है।
Processor – रियलमी के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G का प्रोसेसर मॉडल दिया गया है, जो Realme UI 4.0 पर बेस्ड Android 13 ओएस पर आधारित है।
Battery – Realme 11 Pro स्मार्टफोन में 67W SUPER VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – रियलमी 11 प्रो स्मार्टफोन को Sunrise Beige, Oasis Green तथा Astral Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Realme 11 Pro Smartphone Price
Realme 11 Pro स्मार्टफोन के (8GB + 128GB) वेरिएंट की कीमत 24,990 रूपए है तथा (12GB + 256GB) वेरिएंट की कीमत 27,999 रूपए है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड कैशबैक ऑफर के तहत आपको 1,250 रूपए का डिस्काउंट मिल सकता है।