Redmi K70 Ultra: 50MP कैमरा, 24GB तक रैम और 120W चार्जिंग वाले नए स्मार्टफोन को खरीद करके लोगों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, तीन घंटे में हो गया आउट ऑफ स्टॉक

Redmi K70 Ultra: रेडमी स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने नए स्मार्टफोन मॉडल को चीन के मार्केट में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Redmi K70 सीरीज के सबसे तगड़ा फोन होने वाला है।

Redmi K70 Ultra

इस स्मार्टफोन को मार्केट में Redmi K70 Ultra नाम से पेश किया गया है। आपको यह स्मार्टफोन Redmi K70 Extreme Edition नाम से भी देखने को मिल सकता हैं।

रेडमी के तरफ से आने वाला यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन से कम नहीं है। इसकी तगड़ी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन लोगों के ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। आइए जानते है इसके सभी डिटेल्स की जानकारी और कीमत भी।

Redmi K70 Ultra की फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (Expected)

Redmi K70 Ultra

Display :- शाओमी की सबब्रांड रेडमी के नए स्मार्टफोन Redmi K70 Ultra में 6.67 इंच की 2712 x 1220 पिक्सल FHD+ रेजुलेशन वाली 1.5K OLED डिस्प्ले मिल सकती हैं। यह स्मार्टफोन 144Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ आ सकती है। इस स्मार्टफोन में HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। वही रेडमी इस स्मार्टफोन के स्क्रीन की सुरक्षा के लिए शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन दे सकती हैं।

Camera :- Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन में ब्रांड द्वारा ट्रिपल कैमरा सेटअप पेश करने की उम्मीद की जा सकती है। इसमें 50MP की OIS सेंसर और Sony IMX906 लेंस के साथ प्राइमरी कैमरा, 8MP की अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP की मैक्रो कैमरा हो सकता है। रेडमी के इस स्मार्टफोन में सेल्फी एवं वीडियो कॉल जैसे फीचर्स के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता हैं।

Processor :- शाओमी के इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात करे तो Redmi K70 Ultra में MediaTek Dimensity 9300+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया जा सकता है। मीडियाटेक का यह चिपसेट 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। जिसमें ग्राफिक के लिए इम्मॉर्टालिस-G720 GPU होने की संभावना बनी हुई है।

RAM & Memory :- रेडमी के इस स्मार्टफोन में LPDDR5X पर आधारित 12GB, 16GB और 24GB तक की रैम ऑपशन देखने को मिल सकती हैं। इस स्मार्टफोन में UFS 4.0 पर बेस्ड 256GB, 512GB और 1TB तक की भी इंटरनल स्टोरेज पेश की जा सकती हैं। इस स्मार्टफोन को मार्केट में पाँच वेरिएंट में लाया जा सकता हैं। इसकी जानकारी हमने आगे कीमत के अनुसार दिया है।

Battery :- Redmi K70 Ultra में पॉवर बैकअप के लिए 5500mAh की बड़ी बैटरी दिखने की उम्मीद की जा सकती हैं। इस स्मार्टफोन को तेज चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिल सकता हैं। जो स्मार्टफोन को झटफट चार्ज कर देता है।

OS और अन्य :- रेडमी के इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Android पर आधारित शाओमी HyperOS हो सकता है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाॅटर एवं डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी जा सकती हैं।

Redmi K70 Ultra की कीमत (Expected)

रेडमी अपने Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में पांच वेरिएंट में पेश कर सकता है। इन पाँचों स्मार्टफोन वेरिएंट की कीमत भी इनके स्पेसिफिकेशंस और मेमोरी के आधार पर अलग-अलग है, जिसकी जानकारी हमने नीचे बॉक्स में बताया है।

RAM & StoragePrice in YuanPrice in Rupees
12GB + 256GB¥2,599₹29,900
12GB + 512GB¥2,899₹33,300
16GB + 512GB¥3,199₹36,800
16GB + 1TB¥3,599₹41,400
24GB + 1TB¥3,999₹46,000

Redmi K70 Ultra के बारे में अलग-अलग ब्लॉगिंग वेबसाइट पर अभी तक आई जानकारी के अनुसार ही हमने इसकी जानकारी अपने इस आर्टिकल में दिया है। इसके स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि ब्रांड के द्वारा कंफर्म नहीं की गई है। यदि इन जानकारी में किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो हम आपको सबसे पहले अपडेट करेंगे।

Leave a Comment