सबसे पॉवरफुल AI के साथ आया फोल्ड होने वाला दमदार स्मार्टफोन, देखें Samsung Galaxy Z Fold 6 के रिव्यू

सैमसंग कंपनी ने अपने एक और नए फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मार्केट में Samsung Galaxy Z Fold 6 नाम से देखने को मिलता है। सैमसंग का यह फोल्ड स्मार्टफोन बहुत ही एडवांस AI फीचर्स के साथ आता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6

इस स्मार्टफोन में प्रोडक्टीविटि के लिए बहुत से खास फीचर्स दिए गए है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी स्मार्टफोन पर डिटेल में रिव्यू देंगे।

जिसमे हम आपको इसके बारे में बरीखी से इसकी डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में बात करेंगे। जिससे की आप इस फोन के सभी खासियत एवं खामियों को अच्छे से जान सके।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Review in Hindi

Samsung Galaxy Z Fold 6

डिजाइन :- आइए रिव्यू की शुरुआत हम सबसे पहले Samsung Galaxy Z Fold 6 के डिजाइन से ही करते हैं। सैमसंग के इस फोल्ड स्मार्टफोन की डिजाइन दिखने में इसके पहले फोल्ड 5 जैसी ही नजर आती हैं।

इस स्मार्टफोन की डिजाइन में बहुत ही बारिख बदलाव देखा जा सकता है, जो सिर्फ फोल्ड 5 को अच्छे से देखें हुए लोगों ही महसूस कर पाएंगे।

जैसे की इस स्मार्टफोन की कॉर्नर पहले के मुकाबले थोड़े शार्प हो गया है। डिजाइन में बहुत थोड़ा बदलाव पीछे बैक पैनल पर देखा जा सकता हैं।

इसके पहले वाले मॉडल में कैमरा प्लेसमेंट रिंग डिजाइन में आया था, लेकिन अब नए मॉडल में रिज्ड स्टाइल में कैमरा दिया गया है। बाकी लगभग सभी चीज पहले जैसे ही दिख रही है।

इस बार के फोल्ड स्मार्टफोन यानी सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 की खास बात यह है की यह स्मार्टफोन पहले से 15 ग्राम तक कम हो गया है।

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी की गई है। इसके साथ ही इसमें IP48 से सेर्टिफाईड किया गया है। मतलब की अब यह स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंस के साथ ही डस्ट रेजिस्टेंस भी हो गया है।

इस बार में भी स्मार्टफोन की बॉडी में एल्यूमिनियम फ्रेम का उपयोग किया गया है। वही इसके बैक पैनल पर Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिल जाता है।

कंपनी दावा करती है की इस बार के नए फोन की हिंज पहले से काफी अच्छा है एवं एकदम बेहतर तरीके से शॉक और इम्पैक्ट को हैंडल कर सकता हैं।

कुल मिलाकर स्मार्टफोन की डिजाइन की बात की जाए तो मेरे विचार से फोन की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है, यह फोन इन-हैंड प्रीमियम महसूस कराता है, इसकी डिजाइन दिखने में काफी बेहतरीन नजर आती हैं।

सिर्फ एक खामी यह है की इसकी डिजाइन में कुछ खास नयापन देखने को नहीं मिलती हैं।

डिस्प्ले :- सैमसंग के इस फोन में डिजाइन के जैसे ही डिस्प्ले में भी थोड़ा ही बदलाव किया गया है। Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन की सबसे पहले कवर डिस्प्ले की बात करे तो यह 6.3 इंच की दी गई है।

इसमें  904×2316 पिक्सल रेजुलेशन वाली स्क्रीन मिलती है। इसके स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है।

इसमें सबसे बड़ा अपग्रेड यह है की फोल्ड 5 मॉडल में 60Hz की रिफ्रेश रेट मिलती थी, लेकिन अब फोल्ड 6 फोन में 120Hz की अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 के मेन स्क्रीन की बात करे तो कंपनी ने इसमें 7.6 इंच की AMOLED 2X डिस्प्ले दिया है, जो 2160 x 1856 पिक्सल रेजुलेशन के साथ आती हैं।

इसकी मेन स्क्रीन भी 120Hz की अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जो 1-120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। वही इसका डिस्प्ले 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती हैं। जो खिली धूम में भी बहुत ही ब्राइट नजर आती हैं।

इस फोन की बड़ी स्क्रीन गेमिंग एवं वीडियो देखने की एक्सपेरिएंस को और भी बेहतरीन बनाती हैं। वही इसकी फ्लैक्स मोड मीटिंग जैसे कामों में मददगार साबित होता है।

इसके साथ ही इन-डिस्प्ले इन्विजिबल कैमरा एक्सपेरिएंस को और निखरता है। लेकिन एक कमी अब भी खलती ही की वीडियो आदि देखते समय क्रीज देखने लगता है, जिससे की वीडियो के समय बड़ा ब्लैक स्पॉट नजर आने लगता हैं।

हालांकि फोन की यह कमी इसके प्रोटेक्टीविटि फीचर्स के करना नजर-अंदाज किया जा सकता है।

जैसे की बड़ी स्क्रीन में ड्राविंग बनाना, एक ही साथ कई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना आदि काफी आसान हो जाता हैं। वही इस फोन में S-Pen का सपोर्ट दिया गया है।

परंतु अफसोस इस बात का है की इतना महंगा फोन होने के बाबजूद भी फोन के साथ S-Pen नहीं दिया जाता हैं।

इसे भी पढ़ें – Honor 300 Pro स्मार्टफोन की इमेज आई सामने, वायरल में देखें कैसा होगा डिजाइन

हार्ड्वेयर :- Samsung Galaxy Z Fold 6 की हार्ड्वेयर की जाए तो इस फोन में अभी तक का सबसे पॉवरफुल Snapdragon 8 Gen 3 दमदार प्रोसेसर लगाया गया है।

इस स्मार्टफोन में LPDDR5X पर बेस्ड 12GB तक की रैम मिल जाती हैं। इसके साथ ही ब्रांड ने इस स्मार्टफोन में 256GB, 512GB एवं 1TB तक का भी स्टोरेज ऑपशन दिया है।

इस फोन की मेमोरी UFS 4.0 पर आधारित है, जो बहुत ही फास्ट डाटा ट्रांसफर करने में सक्षम हैं।

हमारे टीम के द्वारा सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 के साथ सारे बेंचमार्क टेस्ट एवं हेवी गेमिंग भी किया गया, लेकिन इसमें अभी तक कहीं लैग देखने को नहीं मिला है।

इस फोन की खास बात यह है की इसमें बाकी फोनों की तरह हीटिंग प्रोबलम भी देखने को नहीं मिली है।

जब हमने इस फोन की AnTuTu स्कोर चेक किया तो वह 17,72,746 निकल करके आया था। वही इसके गीकबेंच टेस्टिंग के दौरान इसने सिंगल कोर पर 2,287 एवं मल्टी कोर पर 7,096 का स्कोर हासिल किया था।

वही बात करे इसके ग्राफिक्स स्कोर की तो GFX बेंच स्कोर भी काफी अच्छा देखने को मिला है।

हमने जब सैमसंग के इस फोल्ड 6 फोन की पीसीमार्क परफॉर्मेंस टेस्ट किया तो उस समय उसने 17,895 स्कोर निकाल पाया था।

इसके साथ ही इस फोन की सीपीडीटी मैमोरी टेस्ट की बात की जाए तो यह रेंडम राइट 36.57 MB/S था, वही रेंडम रीड 34.49 MB/S का था।

गेमिंग के समय भी Samsung Galaxy Z Fold 6 ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था। जब हमने कॉल ऑफ ड्यूटी (COD) को मैक्स सेटिंग पर 30 मिनट तक प्ले किया तो स्मार्टफोन 29.8° से सिर्फ 32.1° तक की हीट हुआ था।

जिसको हम नॉर्मल तापमान ही बोल सकते है। वही इसके दौरान 8% का बैटरी ड्रॉप देखने को मिलता है।

वही रियल रेसिंग 3 में जब 28.6° तापमान पर गेम शुरू करके 30 मिनट तक प्ले किया गया तो फोन 31.7° तक ही गया था।

वही BGMI के दौरान फोन थोड़ा हीट हुआ ऐसा बोल सकते है क्योंकि जब हमने 26.4° पर गेम शुरू करके आधे घंटे प्ले किया तो उतने समय में स्मार्टफोन का तापमान 33.9° तक चला गया था। बाकी देखा जाए तो स्मार्टफोन हीट को अच्छे से मैनेज कर पाता है।

सॉफ्टवेयर :- Samsung Galaxy Z Fold 6 में Android 14 पर आधारित OneUI 6.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। यह UI एकदम क्लीन और आसान एंड्रॉयड के समान ही है।

लेकिन इस बात स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम से कही अधिक इसके AI फीचर्स की चर्चा की जा रही हैं। इस फोन में आपको नोट असिस्ट फीचर इंट्रोड्यूस किया गया है।

जो किसी मीटिंग के समय आपके सभी नोट को आपके समक्ष आसान बनाकर पेश करता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें ट्रांसलेट फीचर भी जोड़ दिया है। जिसकी की यह आपकी भाषा में मिले।

इसके साथ ही इस फोन में आपको स्केच टू इमेज का फीचर भी दिया गया है, जो आपके फोटोस को स्केच में बदल देता है।

इसके साथ ही पोट्रेट स्टूडियो एप दिया गया है, जो आपके पोट्रेट फोटो को आर्टिस्टिक लुक में बदल सकता है। जो आपको थोड़ा इंप्रेस कर सकता हैं।

इसके साथ ही सैमसंग ने इस फोल्ड 6 फोन में चैट असिस्ट और कंपोसर जैसे AI फीचर भी पेश किया है।

जो रोज के कामों में उपयोगी हो सकता हैं। इसकी मदद से हम मेसेजिंग और मेलिंग जैसे कामों को आसानी से कर सकते हैं।

हालांकि यह अभी आपके लोकल भाषा में कारगर नहीं होगा। इस फीचर में चैट असिस्ट 125 वर्डस तक की मेसेज टाइप कर सकता है।

वही कंपोसर बड़े-बड़े मेल भी टाइप कर सकता है। और यदि आपको वही पसंद नहीं आता है तो आप उसे फिर से लिखवा सकते है। इसके साथ ही स्पेलिंग और ग्रामर भी चेक करता है।

Samsung Galaxy S24 जैसे ही Dual-screen Interpreter AI फ़ीचर को Samsung Galaxy Z Fold 6 में भी पेश किया गया है।

जिससे की आप किसी दूसरे भाषा वाले व्यक्ति से भी लाइव ट्रांसलेट करके बात कर सकेंगे। इसके साथ ही अब आप लाइव ट्रांसलेट को मेन स्क्रीन के साथ ही कवर स्क्रीन में भी देख पाएंगे।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में गूगल Gimini AI का इंटीग्रेशन है। हालांकि यह एप पहले से ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

लेकिन इस फोन में यह AI आपको प्री-इंस्टॉलड मिलता है। जो गूगल असिस्टेंस से काफी एडवांस है। इसमें आप भी टेक्स्ट या वॉइस के साथ ही फोटो से भी सर्च कर सकते हैं।

कैमरा :- Samsung Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा के साथ ही एक कवर कैमरा तथा एक इन-डिस्प्ले कैमरा मिलता है।

इस फोन में आपको 10MP का कवर कैमरा देखने को मिल जाता हैं। इसके साथ ही ब्रांड ने इस फोन में 4MP का इन डिस्प्ले कैमरा पेश किया है।

सैमसंग के इस मॉडल की रियल कैमरा के बात की जाए तो इस फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा जो 123 डिग्री व्यू के साथ आती हैं।

इसमें 50MP का वाइड अंगल मेन कैमरा है, जो OIS सेंसर के साथ आती हैं। वही इस फोन की तीसरा कैमरा 10MP का टेलीफोटो सेंसर है, जो OIS सपोर्टिंग के साथ आता है। इसमें 3X ऑप्टिकल जूम, 10X डिजिटल जूम एवं 30X स्पेस जूम का सपोर्ट मिलता है।

अब बात करे इस फोन की कैमरा क्वालिटी की तो वही बहुत ही बेहतर निकर करके आती हैं। इस फोन की डे लाइट फोटो बहुत ही नेचुरल और डिटेलिंग कमाल का आता है।

वही नाइट लाइट में कैमरा कम रोशनी में नाइट मॉडल ऑटो ऑन कर देता है। इसके साथ ही पोट्रेर्ट मोड भी काफी बेहतर आता है। वही 3X ऑप्टिकल जूम में भी डिटेल बहुत बेहतर मिलता है।

कुल मिलाकर ऐसा बोला जा सकता हैं की सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है।

लेकिन अलग-अलग लाइट कंडीशन में थोड़ा-बहुत संघर्ष करता नजर आता है। बाकी फोटो क्वालिटी और उसकी डिटेलिंग भी काफी अच्छी सामने आती हैं।

बैटरी :- पॉवर बैकअप के लिए सैमसंग के इस फोल्ड 6 मॉडल में 4400mAh की बैटरी पेश की गई है। वही यह स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती हैं।

सैमसंग कंपनी का ऐसा दावा है की यह स्मार्टफोन सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती हैं। लेकिन हमारे द्वारा चार्जिंग टेस्ट के दौरान यह स्मार्टफोन 1 घंटा 17 मिनट में 20% से 100% चार्ज हो पाया था।

रही बात इस फोन की बैटरी बैकअप की तो पीसी मार्क टेस्टिंग के समय यह स्मार्टफोन 9 घंटे 2 मिनट चल पाया, जो कही न कही थोड़ा हमे निराश करता है।

निष्कर्ष :- सैमसंग कंपनी ने भारतीय बाजार में Samsung Galaxy Z Fold 6 मॉडल की शुरुआती कीमत ₹1,64,999 रखी हैं। इस प्राइस को आप कतई कम नहीं कह सकते हैं।

रही बात इस स्मार्टफोन के फीचर्स की तो बाकई इस फोन की फीचर्स बहुत ही एडवांस और कमाल का है। इसमें आपको काफी बड़ी फोल्ड होने वाली स्क्रीन के साथ ही बहुत सारे पॉवरफुल और एडवांस AI फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ये फीचर्स आपके क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को बढ़ाते हैं। वही इसमें S-Pen का सपोर्ट भी मिल जाता हैं। जो प्रोडक्टिविटी के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनता है।

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की डिजाइन भी काफी अच्छी लगती हैं। इसकी कैमरा क्वालिटी भी काफी शानदार है एवं परफॉर्मेंस भी तगड़ा मिलता है।

वही डिस्प्ले भी काफी ब्राइट और एकदम समूठ है। यदि आप फोल्ड स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो आप Samsung Galaxy Z Fold 6 को देख सकते हैं।

Leave a Comment