आज के समय में सभी स्मार्टफोन फैंस फोल्ड स्मार्टफोन को पसंद कर रहे हैं। ऐसे में वीवो, ओप्पो, सैमसंग, गूगल जैसी बड़ी स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने कई फोल्ड स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है।
अब ऐसी जानकारी सामने आई है की टेक्नो कंपनी भी अपने दो नए फोल्ड स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है।
ब्रांड द्वारा Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 नाम से दो नए मुड़ने वाले स्मार्टफोन को सबसे पहले घाना में लॉन्च किया जाएगा।
आइए, टेक्नो के इस फोल्ड स्मार्टफोन के बारे में सामने आई सभी जानकारी को अच्छे से जानते हैं।
Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 की ग्लोबली लॉन्च कंफर्म
- टेक्नो कंपनी ने अपने दोनों फोल्ड फोन Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 को घाना में लॉन्च करने का एलान कर दिया है।
- इस स्मार्टफोन कंपनी द्वारा इस दोनों मॉडल को 19 अगस्त से 24 अगस्त तक प्री-ऑर्डर के लिए शुरू कर दिया है।
- ऊपर बताई गई तारीख के अंदर जो यूजर्स टेक्नो के फैंटम वी फोल्ड 2 और फ्लिप 2 को ऑर्डर करेगा, उस यूजर को GHS 3000 मूल्य का मुफ्त उपहार दिया जाएगा।
- इसके अलावा भी कंपनी द्वारा यूजर्स को 6 महीने के लिए 15GB MTN का इंटरनेट डाटा, 180 दिनों के लिए स्क्रीन बिना और इसके साथ ही 12 + 1 महीने की एक्सट्रा वारंटी दी जाएगी।
- टेक्नो ने फिलहाल अभी ऑफिशली Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 की स्पेसिफिकेशंस को सार्वजनिक नहीं किया है।
Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 फोंस की डिजाइन
- ब्रांड द्वारा आधिकारिक रूप से पोस्ट की गई तस्वीर में Tecno Phantom V Fold 2 की स्टाइलिश डिजाइन को आप साफ-साफ देख सकते हैं।
- इस स्मार्टफोन के पीछे की तरफ आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता हैं। इसी इमेज में एक स्टाइलस भी नजर आ रही है, इससे लगता है की यह स्टाइलस भी सपोर्ट करेगा।
- वही बात की जाए Tecno Phantom V Flip 2 की तो आप तस्वीर में देख सकते है की इसमें बड़ा कवर डिस्प्ले मिल सकता हैं। इसके साथ ही इस फोन में वर्टिकल पैटर्न में डुअल रियल कैमरा सेटअप को देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – धाकड़ लुक और तगड़े फीचर्स के साथ Oppo A3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा दमदार प्रोसेसर
TECNO Phantom V Fold 2 और V Flip 2 की स्पेक्स डिटेल्स (वायरल)
- गूगल प्ले कंसोल और गीकबेंच जैसे सर्टिफिकेशन साइट के अनुसार आई जानकारी के मुताबिक Tecno Phantom V Fold 2 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया जा सकता हैं।
- टेक्नो के इस फैंटम वी फोल्ड 2 स्मार्टफोन में ब्रांड द्वारा 12GB की रैम पेश की जा सकती हैं।
- TUV लिस्टिंग सर्टिफिकेशन साइट के अनुसार टेक्नो के इस फोल्ड स्मार्टफोन में 5610mAh (2973 mAh + 2637 mAh) की डुअल बैटरी लगाया जा सकता हैं।
- वही Tecno Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में कंपनी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दे सकती हैं।
- FCC सर्टिफिकेशन साइट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फैंटम वी फ्लिप 2 फोन में 4590mAh की डुअल बैटरी दी जाने की उम्मीद की गई है।
- वही Tecno Phantom V Flip 2 स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने के लिए 70W की फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिल सकता हैं।
- Tecno Phantom V Fold 2 और Phantom V Flip 2 दोनों ही फोल्ड होने वाले फोन को Android 14ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जा सकता हैं।