Vivo स्मार्टफोन ब्रांड अपने Vivo T3 सीरीज की लगातार नए मॉडल्स Vivo T3 Ultra विस्तार करते जा रहा है। ब्रांड अपने इस सीरीज के एक और नए मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करने का एलान कर दिया है।
यह मॉडल Vivo T3 Ultra नाम से इसी महीने लॉन्च होने वाली है। वीवो अपने इस स्मार्टफोन में 24GB तक का रैम सपोर्ट देने वाला है।
वही इस फोन में मीडियाटेक का पॉवरफुल प्रोसेसर लगाया है, जो स्मार्टफोन के एक्सपेयरिंस को बेहद समूथ बनाता है।
आइए, Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से देखते हैं। वही इस स्मार्टफोन की कीमत कितना हो सकता है, इसकी भी चर्चा करेंगे।
Vivo T3 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन की माईक्रो साइट अब Flipkart और वीवो के ऑफिशियल साइट पर लाइव कर दिया गया है। इस साइट पर स्मार्टफोन काफी स्पेसिफिकेशंस की डिटेल बतलाई गई है, जिसको आगे उल्लेखित किया गया है।
डिस्प्ले :- Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 2800 x 1260 पिक्सल FHD+ 3D कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन में 4500mAh की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी। वीवो का यह हैंडसेट 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा।
कैमरा :- Vivo T3 Ultra में ब्रांड डुअल रियल कैमरा सेटअप पेश करेगा। इस स्मार्टफोन में 50MP की OIS तकनीक वाला Sony IMX921 लेंस के साथ प्राइमरी कैमरा एवं 8MP की अल्ट्रा वाइड कैमरा दी जाएगी। वीवो अपने इस डिवाइस में सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग जैसी सेवाओं के लिए 50MP की AI फेशियल कलरिंग तकनीक वाली फ्रंट कैमरा पेश करेगी।
प्रोसेसर :- वीवो टी3 अल्ट्रा स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर लगाया जाएगा। मीडियाटेक का यह चिप 4nm फेब्रिकेशन पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। कंपनी ने खुलासा किया की इस स्मार्टफोन की AnTuTu बेंच मार्क स्कोर 16,09,257 से अधिक आता हैं।
रैम और स्टोरेज :- वीवो ने जानकारी दी की Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम ऑपशन मिलेगी। इस स्मार्टफोन में कंपनी 12GB तक की वर्चुअल रैम भी पेश करेगी। जो इस स्मार्टफोन को 24GB तक के रैम का पॉवर दे सकता हैं। वही इस स्मार्टफोन में 256GB तक की स्टोरेज वेरिएंट भी दी जाएगी।
बैटरी एवं चार्जिंग :- बात करे Vivo T3 Ultra के पॉवर बैकअप की तो इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है। वही इस स्मार्टफोन को फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 80W तक की चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिलने वाला है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की बैटरी ऑप्टिमाइजेशन काफी अच्छा दिया है, जो आपको लंबे समय तक बैटरी बैकअप दे सकती हैं।
अन्य :- Vivo के T3 Ultra मॉडल की अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें वाॅटर और डस्ट से बचाव के लिए IP68 की रेटिंग मिलेगी। जो स्मार्टफोन को पानी में 1.5 मीटर अंदर 30 मिनट तक रहने पर भी कुछ होने नहीं देगी।
Vivo T3 Ultra को वीवो कंपनी इसी महीने भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इसकी पुष्टि ब्रांड ने खुद अपने अधिकारिक रूप से कर दिया है। यदि आप भी स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है तो आप कुछ दिन इंतेजार कर सकते हैं।