Google Pixel 8 सीरीज की स्मार्टफोन मिल रहा 17,000 सस्ता, जानिए कितना है नया प्राइस

गूगल कंपनी ने आज से कुछ दिनों पहले अपने नए स्मार्टफोन मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया है। यह नया स्मार्टफोन मॉडल Google Pixel 9 नाम से बाजार में देखने को मिल रहा है।

इस नए मॉडल के आने से गूगल के द्वारा पूर्व लॉन्च की गई गूगल पिक्सल 8, Google Pixel 8 Pro, Google Pixel 8a और Google Pixel 7a की कीमत में 17,000 रुपए तक का गिरावट देखने को मिला है।

गूगल के तरफ से आने वाली इस स्मार्टफोन की नई कीमत को हमने आगे विस्तार से बतलाया है। आइए इसकी पुरानी एवं नई कीमत को जाने लेते हैं।

Google Pixel 8 सीरीज की नई प्राइस डिटेल्स और डिस्कॉउंट

Google Pixel 8

गूगल के तरफ से आने वाली फ्लैगशिप स्मार्टफोन मॉडल की ड्रॉप प्राइस की बात करे तो इस ब्रांड के Google Pixel 8 Pro मॉडल पर 8,000 रुपए कम किया गया है।

वही Google Pixel 8 मॉडल पर 17,000 रुपए तक की कीमत कम करी गई है। वही Google Pixel 8a मॉडल पर ब्रांड ने 3,000 रुपए कम कर सकता है। इसके साथ ही सबसे लॉ मॉडल यानी Google Pixel 7a पर 2,000 की कटौती होने की संभावना हैं।

आगे हमने टेबल में इन सभी स्मार्टफोन के स्टोरेज वेरिएंट के साथ कीमत भी बता रखा है। इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स आउटलेट से खरीद सकते हैं।

मॉडल का नामपुरानी कीमतनई कीमत
Google Pixel 8 Pro 256GB₹1,13,999₹1,05,999
Google Pixel 8 Pro 128GB₹1,06,999₹97,999
गूगल पिक्सल 8 256GB₹82,999₹68,999
Google Pixel 8 128GB₹75,999₹58,999
Google Pixel 8a 256GB₹59,999₹59,999
गूगल पिक्सल 8a 128GB₹52,999₹52,999
Google Pixel 7a 128GB₹43,999₹36,999

Google Pixel 8 Pro की सभी स्पेसिफिकेशंस

Google Pixel 8

डिस्प्ले :- Google Pixel 8 Pro में 6.7 इंच की 2992 x 1344 पिक्सल Full HD+ रेजुलेशन वाली LTPO OLED डिस्प्ले मिल जाती हैं। यह स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400 निट्स की ब्राइटनेस् के साथ आती हैं। वही डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स 2 का प्रोटेक्शन मिलता है।

कैमरा :- गूगल ब्रांड ने अपने Google Pixel 8 Pro मॉडल में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया है। यह स्मार्टफोन 50MP + 48MP + 48MP रियल कैमरा के साथ आती हैं। वही गूगल ने अपने इस फोन में 10.5MP वाली फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है।

प्रोसेसर :- गूगल ब्रांड का यह पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन में गूगल की सबसे पॉवरफुल Tensor G3 प्रोसेसर लगाया गया है। यह स्मार्टफोन मॉडल Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

रैम & मेमोरी :- गूगल के तरफ से आने वाली इस मॉडल में 12GB रैम मिलता है। वही इस स्मार्टफोन में 128GB और 256GB स्टोरेज ऑपशन दिया गया है।

बैटरी :- गूगल के इस पिक्सल 8 प्रो मॉडल के पॉवर बैकअप की बात की जाए तो इस फोन में 5050mAh की बैटरी मिलती हैं। यह फोन 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिल जाती हैं।

Google Pixel 8 की पूरी स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले :- Google Pixel 8 मॉडल में 6.2 इंच की 2400 x 1080 पिक्सल Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 60-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। गूगल के इस फोन में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती हैं। वही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्ट्स की सुरक्षा मिलती हैं।

कैमरा :- गूगल पिक्सल 8 मॉडल में डुअल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50MP मेन कैमरा एवं 12MP सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वही गूगल ने इस फोन में सेल्फी के लिए 10.5MP की फ्रंट कैमरा दिया है।

प्रोसेसर :- गूगल के तरफ से आने वाली इस मॉडल में गूगल Tensor G3 पॉवरफुल चिपसेट का प्रयोग किया गया है। गूगल का यह फोन Android 14 OS पर काम करती हैं।

रैम & मेमोरी :- Google Pixel 8 मॉडल में 8GB रैम मिल जाता हैं। वही इस स्मार्टफोन में फ़ोटो, वीडियो और अन्य डाटा के लिए 128GB और 256GB दो स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।

बैटरी :- गूगल के इस पिक्सल 8 मॉडल में पॉवर बैकअप के लिए 4575mAh की बैटरी दिया गया है। जो 27W फास्ट चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 18W वायरलेस चार्जिंग भी मिल जाती हैं।

Leave a Comment