अगर आप अपने लिए आईफोन लेने का सोच रहे है तो इन दिनों आईफोन खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है। दरसल, बात यह है की इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे Flipkart पर डिस्काउंट इवेंट चल रहा है।
यह डिस्काउंट इवेंट Flipkart Flagship Sell नाम से आया है जो 6 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी। इस डिस्काउंट इवेंट में iPhone 15 पर आपको 17,400 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता हैं।
मतलब यह है की आईफोन 15 की लॉन्च प्राइस 79,900 रुपए थी, जो इस सेल इवेंट में सिर्फ 62,499 रुपए तक मिल सकता हैं। आइए इस ऑफर के बारे में हम विस्तार से जानते है।
iPhone 15 का डिस्काउंट ऑफर
आपको हम बता दे की Apple iPhone 15 128GB वेरिएंट स्मार्टफोन के लॉन्च के समय इसकी ऑफिशल कीमत 79,900 रुपए थी। जो अभी Flipkart Flagship Sell डिस्काउंट इवेंट में सिर्फ 62,499 रुपए तक की कीमत में खरीदा जा सकता हैं।
दरसल, सेल इवेंट में इस iPhone 15 की कीमत 65,499 रुपए हो गया है। इसके अतिरिक्त आपको कई बैंकों के डिस्काउंट ऑफर भी मिल जाएंगे, जिससे की इस फोन की कीमत और कम हो जाएगी।
Apple iPhone 15 फोन पर बैंक डिस्काउंट की बात करें तो ICICI Bank Credit Card पर 10% के हिसाब से अधिकतम ₹1,000 की छुट मिलेगी। वही Yes Bank Credit Card ट्रांज़ैक्शन पर भी 10% के हिसाब से अधिकतम ₹1,000 की छुट मिलेगी।
इसके साथ ही BOBCARD पर भी अधिकतम ₹1,500 तक की छुट मिल सकता हैं। यदि आपके पास Credit Card नहीं है तो आपको Flipkart UPI द्वारा ट्रांज़ैक्शन पर अधिकतम ₹2,000 तक की छुट मिल सकती हैं।
यदि आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card है तो आपको इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा ट्रांज़ैक्शन पर 5% की अनलिमीटेड डिस्काउंट के हिसाब से अधिकतम ₹3,274 तक की छुट मिल सकती हैं।
जिसके की इस स्मार्टफोन की सेलिंग ₹65,499 से कम कीमत में आप iPhone 15 फोन को खरीद सकते हैं।
iPhone 15 की स्पेसिफिकेशंस
iPhone 15 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 2556 x 1179 पिक्सल रेजुलेशन वाली 60Hz All Screen OLED डायनेमिक आईलैंड display दी गई है।
इस फोन में A16 बियोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिलता है, जो सभी तरह के हेवी काम करने में पर्याप्त है और टॉप-एंड गेमिंग एक्सपेरिएंस देता है।
आईफोन 15 में आपको 48MP + 12MP डुअल रियल कैमरा आती हैं, जो काफी अच्छी तस्वीर निकालती है। इसके द्वारा कम रोशनी में भी अच्छी इमेज मिलती हैं।
वही इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस आईफोन मॉडल में 128GB स्टोरेज मिल जाएगी। आईफोन का यह मॉडल iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आती हैं।
Also Read – Honor 300 Pro स्मार्टफोन की इमेज आई सामने, वायरल में देखें कैसा होगा डिजाइन
क्या आपको भी खरीदना चाहिए iPhone 15?
iPhone 15 फोन की बात करे तो यह फोन iPhone 14 मॉडल की तुलना में काफी महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ मिलती हैं।
इस मॉडल में आपको डायनेमिक नॉर्च मिल जाता है, जो पहले आईफोन के प्रो मॉडल में पेश किया गया है। यह डायनेमिक नॉर्च अलग – अलग फीचर्स के हिसाब से अपना आकार भी बदलता है।
आपको हम बता दे की iPhone 15 पर इसी तरह का डिस्काउंट ऑफर मई में Big Saving Days के नाम से लाया गया है।
जिसमें आप आईफोन 15 मॉडल को 65,499 रुपए के बजाए 63,499 रुपए में खरीद सकते थे। तो इस हिसाब से यह बहुत बड़ी बात भी नहीं है।
लेकिन, आप iPhone 15 को लेना चाहते है तो आपको इससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए की इस फोन में एडवांस AI फीचर्स जिसे एप्पल इंटेलिजेंस कहा जाता है, वही नहीं मिलेगा।
जिसकी घोषणा ब्रांड ने ऑफिशली WWDC में किया था। यदि आप इस दीपावली तक इंतेजार कर सकते है तो आप रुक सकते है क्योंकि उस समय तक इससे भी ज्यादा डिस्काउंट देखने को मिल सकता है।
इसका करना यह है की ब्रांड अपने नए मॉडल iPhone 16 को सितंबर में पेश करने जा रही है। अगर आप इसके बाद भी इंतेजार नहीं करना चाहते है तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है।