10000mAh की दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ POCO Pad 5G, जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन

शाओमी की सब-ब्रांड पोको ने भारत में अपने पहले टैबलेट को लॉन्च किया है। पोको के इस पहले टैबलेट को भारतीय बाजार में POCO Pad 5G नाम से पेश किया गया है।

इसको ब्रांड ने ग्लोबल मार्केट में इसी साल मई महीने में पेश किया था। जिसको अब इंडिया में 27 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

पोको के इस टैबलेट में कई खास फीचर्स मिलेंगे एवं इस टैबलेट की कीमत शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी की Redmi Pad Pro 5G से भी कम होने वाली है।

आइए, POCO Pad 5G के प्राइस और स्पेसिफिकेशंस को विस्तार से जानते हैं।

POCO Pad 5G की भारत में कीमत और सेल डिटेल

POCO Pad 5G
  • POCO Pad 5G को भारतीय बाजार में दो मेमोरी वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसकी बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगी, जिसकी कीमत 23,999 रहेगी। वही इसकी दूसरी वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसको 25,999 रुपए में लाया जाएगा।
  • इंडियन मार्केट में POCO Pad 5G टैबलेट को 27 अगस्त को 12 बजे दोपहर में लॉन्च किया जाएगा।
  • पोको के इस टैबलेट पर HDFC, ICICI और SBI जैसे बैंकों के क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड पर 3,000 रुपए तक का इंस्टेंट छूट के साथ ही 1,000 रुपए तक का अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। इसके साथ ही 3 महीने और 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी मिलेगा।
  • POCO Pad 5G टैबलेट को खरीदने वाले पहले 1,500 ग्राहकों को 1 साल की टाइम्स प्राइम मेंबरशिप एवं 6 महीने की MS Office 365 की मेंबरशिप दी जाएगी।
  • पोको के इस पहले टैबलेट Pad 5G को ब्रांड पिस्ता ग्रीन और कोबाल्ट ब्लू कलर ऑपशन में लाएगा।

POCO Pad 5G के स्पेसिफिकेशंस

POCO Pad 5G

डिस्प्ले :- POCO Pad 5G में 12.1 इंच की 2560 x 1600 पिक्सल 2.5K रेजुलेशन वाली IPS LCD पैनल वाली डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz की AdaptiveSync रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल जाता है। वही इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस् दिया गया है। इस टैबलेट में बेहतरीन कंटेंट व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है।

प्रोसेसर :- POCO Pad 5G टैबलेट में तगड़े प्रोसेसिंग और परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर लगाया गया है। जो 2.4GHz तक की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मेमोरी :- पोको ने अपने पहले टैबलेट में LPDDR4X पर आधारित 8GB रैम और UFS 2.2 पर आधारित 128GB और 256GB स्टोरेज ऑपशन दिया है। इसकी बेस वेरिएंट 8GB + 128GB एवं दूसरी वेरिएंट 8GB + 256GB मेमोरी के साथ लॉन्च की गई है।

कैमरा :- POCO Pad 5G टैबलेट में पीछे की तरफ 8MP की रियल कैमरा के साथ LED फ्लैश दिया गया है। इसकी रियल कैमरा 1080p की वीडियो को 30fps पर रिकॉर्ड करने की क्षमता रखता है। वही इस टैबलेट में वीडियो कॉलिंग जैसी कार्य के लिए 8MP की फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो 720p की क्वालिटी में 30fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकता हैं।

बैटरी :- POCO Pad 5G टैबलेट में 10,000mAh की बहुत बड़ी और दमदार बैटरी दिया गया है। जिसको जल्दी और तेजी से चार्ज करने के लिए 33W की फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिलता है।

ओएस :- पोको के इस टैबलेट की OS की बात करे तो इसमें Android 14 पर आधारित Xiaomi HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

अन्य :- पोको के इस टैबलेट की एडिशनल फीचर्स की बात करे तो इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, वाटर एवं दस्त के बचाव के लिए IP52 की रेटिंग एवं स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।

Leave a Comment